ये हैं दुनिया के 7 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

हटके डेस्क: वंदे भारत मिशन के तहत यात्रियों को लेकर आ रही एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसा शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के पास हुआ। एयर इंडिया की एक फ्लाइट शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर फिसल गया। हादसा कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर हुआ। विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान में 184 यात्री और 7 क्रू मेंबर थे। पायलट और को-पायलट की मौत हो गई। हादसे की वजह एयरपोर्ट की खतरनाक पट्टी को बताया जा रहा है। साथ ही बारिश के कारण वहां पानी भी जमा होने की बात कही गई। लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में ऐसे कई एयरपोर्ट है, जिसके रनवे को देख आप अपने दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 5:16 PM IST / Updated: Aug 08 2020, 12:27 PM IST

17
ये हैं दुनिया के 7 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

मरीन कोर एयर स्टेशन फुटेनमा: इस एयरपोर्ट को खतरनाक कहा जाता है क्यूंकि ये एयरपोर्ट चारो तरफ से पार्क, स्कूल और बिजनेस स्पॉट्स के साथ घिरा हुआ है। अगर यहां लैंडिंग के वक्त कोई भी दुर्घटना हुई, तो बड़ा हादसा हो सकता है। बात अगर नियमों की  करें तो एयरपोर्ट को खाली एरिया में होना चाहिए जो यहां नहीं दिखाई देता है। 

27

मैडिएरा एयरपोर्ट, पुर्तगाल: इस एयरपोर्ट को खतरनाक कहा जाता है क्यूंकि इसका रनवे काफी छोटा है। साथ ही लैंडिंग के समय वहां काफी तेज हवाएं चलती है, इस  कारण कब प्लेन उड़ान भरता है तो वो काफी हिलता है। इस एयरपोर्ट के रनवे की लम्बाई के कारण यहां कई विमान दुर्घटना हो चुकी है।  

37

मैकमर्डो एयर स्टेशन, अंटार्कटिका: बर्फ के बीच बने इस एयरपोर्ट को बेहद खतरनाक कहा जाता है। बर्फ के बीच तेज रफ़्तार प्लेन को उतारना काफी मुश्किल है। इस एयरपोर्ट का रनवे बर्फ से ढंका रहता है। ऐसे में प्लेन के फिसलने के काफी ज्यादा चान्सेस रहते हैं।  

47

जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे: इस एयरपोर्ट को सबसे खतरनाक कहा जाता है। दरअसल, ये एयरपोर्ट मुख्य सड़क से गुजरती है। जब प्लेन उतरता है तब ट्रैफिक रोक दिया जाता है। इसका नजारा देख आपको अपनी आँखोँ पर यकीन नहीं होगा।  
 

57

पारो विमानक्षेत्र, भूटान: इसे खतरनाक एयरपोर्ट में गिना जाता है। ये एयरपोर्ट हिमालय के पर्वतों में बना हुआ है। ये काफी छोटा है। इसपर प्लेन को लैंडिंग करवाते वक्त उसे  घूमकर उतारा जाता है। चट्टानों के बीच बना ये एयरपोर्ट वाकई बेहद खतरनाक है।  

67

प्रिंसेस जुलिआना इंटरनेशनल एयरपोर्ट: इस एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय काफी बड़ा  हादसा भी हो सकता है। ये एयरपोर्ट भारी आबादी वाले क्षेत्र में बना है। जब प्लेन की लैंडिंग होती है तो लोग इसकी तस्वीरें खींचने को बेहद करीब चले जाते हैं। ऐसे में बड़ा हादसा हो  सकता है। 

77

कौरशेवेल एयरपोर्ट, फ्रांस: बर्फ से ढंके इस एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाना टेढ़ी खीर। है इसका रनवे दूसरे एयरपोर्ट की तरह सीधा नहीं है। साथ ही ये ढलान पर बना है। ऐसे में प्लेन लैंडिंग के वक्त कांपती भी है। साथ ही इसपर कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos