मरीन कोर एयर स्टेशन फुटेनमा: इस एयरपोर्ट को खतरनाक कहा जाता है क्यूंकि ये एयरपोर्ट चारो तरफ से पार्क, स्कूल और बिजनेस स्पॉट्स के साथ घिरा हुआ है। अगर यहां लैंडिंग के वक्त कोई भी दुर्घटना हुई, तो बड़ा हादसा हो सकता है। बात अगर नियमों की करें तो एयरपोर्ट को खाली एरिया में होना चाहिए जो यहां नहीं दिखाई देता है।