हटके डेस्क: साल 2020 जाने अभी और कौन-कौन से दिन दिखाने वाला है। एक परेशानी खत्म नहीं होती कि दूसरी सामने आ जाती है। अभी दुनिया कोरोना से जंग लड़ ही रही थी कि एक के बाद एक कई और वायरस ने दुनिया पर अटैक कर दिया। ताजा खबर ये है कि अब मुर्गियों से इंसानों में एक अन्य किस्म का वायरस फ़ैल रहा है। वैज्ञानिकों ने इस वायरस की पहचान H7N7 avian influenza virus से की है। इस वायरस ने अभी ऑस्ट्रेलिया में भारी तबाही मचा रखी है। कहा जा रहा है कि यहां ये तेजी से इंसानों में फ़ैल रहा है। इस वजह से वायरस पर लगाम लगाने के लिए पॉल्ट्री फर्म्स को बंद कर दिया गया है।