हाथ धोने से नहीं होगा कुछ, अब चलकर आपके घर के अंदर आ रहा है कोरोना, खुद आप ढो रहे मौत

हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना के बारे में कुछ समय तक कोई नहीं जानता था। लेकिन देखते ही देखते इस वायरस ने 12 लाख 2 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया। ताजा अपडेट में इससे मरने वालों की संख्या 64 हजार 7 सौ पार कर गया है। इस वायरस के इलाज का दावा कई देशों ने किया है लेकिन पक्के तौर पर इसकी दवा अभी तक नहीं बनी है। ऐसे में बचाव ही वायरस को हराने का तरीका है। कई देशों को लॉकडाउन किया गया है ताकि लोग घर से बाहर ना निकले और वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में ना आ पाएं। जरुरी होने पर घर से निकले लोग लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही हाथ को बार-बार धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अब एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि ये वायरस अन्य तरीकों

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 4:22 AM IST / Updated: Apr 05 2020, 01:51 PM IST

112
हाथ धोने से नहीं होगा कुछ, अब चलकर आपके घर के अंदर आ रहा है कोरोना, खुद आप ढो रहे मौत
कुछ ही दिनों में कोरोना वायरस ने दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर देश इससे बचाव का तरीका ढूंढ रहा है।
212
चीन ने इस वायरस पर लगभग काबू पा लिया है। चीन ने ही दुनिया को बताया था कि इस वायरस से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करें या लगातार हाथ धोते रहे।
312
कोरोना वायरस अलग-अलग धातुओं पर कई घंटों तक जिंदा रहता है। यूएसए के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार स्टील और प्लास्टिक पर ये वायरस तीन दिनों तक जिंदा रहता है।
412
ताजा स्टडी के अनुसार आपके जूतों पर ये वायरस 5 दिन तक जिंदा रहता है। चूंकि ज्यादातर लोग चमड़े के जूते पहनते हैं, ऐसे में ये वायरस उसपर आसानी से चिपक जाता है।
512
भारत में जूतों के जरिये ये वायरस आसानी से जूतों के जरिये घर में एंट्री ले रहा है। दरअसल, भारत में लोगों को सड़क पर थूक देने की आदत है। ऐसे में रास्ते पर अगर किसी कोरोना संदिग्ध ने थूक दिया हो, तो ये आसानी से जूतों में चिपक जाता है।
612
इसके अलावा अगर आपके आसपास कोरोना संक्रमित छींकता या खांसता है तो उसकी छींटे आपके जूतों पर पड़ते है और ये वायरस वहां चिपक जाता है।
712
ये वायरस जूतों के जरिये घर में प्रवेश कर रहा है। घर के अंदर वायरस पांच दिन तक जिंदा रहता है। ऐसे में संक्रमण के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा इन जूतों से है।
812
इतना ही नहीं, इन जूतों को पहनकर आप जिन भी जगहों पर जाते हैं, वहां भी इसे फैला देते हैं।
912
साथ ही जूतों के साथ घर में आया ये वायरस घर की अन्य चीजों में भी चिपक सकता है। इससे घरवाले और आप संक्रमित हो सकते हैं।
1012
ऐसे में घर के बाहर ही जूते खोलें और सावधानी बरतें। तभी आप इस वायरस से बचाव कर सकते हैं।
1112
अपने जूतों को साबुन और पानी से धोते रहे। ताकि वायरस को पांच दिनों तक जिंदा रहने का मौका मिले ही ना।
1212
अगर जूते चमड़े के हैं, जिन्हें साबुन से धोया ना जा सके उसे कीटनाशक से साफ़ करें।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos