हटके डेस्क: दुनिया को कोरोना वायरस से तबाह करने वाले चीन में अब एक और वायरस से मौत का सिलसिला शुरू हो चुका है। चीन में हंता वायरस से एक शख्स की मौत के बाद दुनियाभर की परेशानी बढ़ गई है। ये शख्स बस से यात्रा कर रहा था। तभी उसकी मौत हो गई। बॉडी के पोस्टमार्टम में हंता वायरस की पुष्टि हुई। इसके बाद बस के सभी यात्रियों की भी जांच की गई। कोरोना वायरस की ही तरह हंता वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं मिला है। इससे बचाव के लिए कोई इंजेक्शन या दवा नहीं है। सिर्फ ऑक्सीजन थेरेपी से ही बचने के चान्सेस बढ़ाए जाते हैं। इससे बचने का एक मात्र तरीका है बचाव। चूहों से दूर रहना ही इससे बचाव का तरीका है। बता दें कि हंता वायरस नया नहीं है। इस वायरस ने अमेरिका को कई बार अपनी चपेट में लिया है।