भूकंप के झटकों से थर्राया ये देश, सामने आई दिल दहला देने वाली फोटोज

Published : Dec 16, 2019, 12:04 PM ISTUpdated : Dec 16, 2019, 03:43 PM IST

फिलीपीन्स: 2019 खत्म होने की कगार पर है। पूरी दुनिया आने वाले नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटी है। इसी बीच फिलीपींस में आए भूकंप ने लोगों को दहला दिया।  यहां आए 7.2 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटकों ने भारी तबाही मचाई। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र बोहोल आइलैंड था। झटकों के कारण देश की कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसमें कई ऐतिहासिक चर्च भी शामिल हैं। तस्वीरों में देखें भूकंप की भयावहता... 

PREV
111
भूकंप के झटकों से थर्राया ये देश, सामने आई दिल दहला देने वाली फोटोज
बोहोल में गिरे चर्च से अपने बच्चे को दूर ले जाती महिला। यही द्वीप भूकंप के झटकों का केंद्र था।
211
सेबु शहर में दुकान से बाहर भागते लोग। बताया जा रहा है कि इस भूकंप में अभी तक 160 लोगों ने जान गंवाई है।
311
इस प्राकृतिक आपदा में देश के कई चर्च बर्बाद हो गए। मलबे में दबी चार्च की घंटी।
411
सेबु में घायल महिला का इलाज करती मेडिकल टीम।
511
झटकों के बाद देश में पावर कट है। ऐसे में कुछ ऐसे जीने को मजबूर हैं लोग।
611
झटकों के बाद अब रेस्क्यू टीम मलबों में दबे लोगों को बचाने में जुटे हैं।
711
भूकंप में फंसी बच्ची को बचाने में जुटे लोग।
811
सेबु शहर में कुछ इस तरह बीती लोगों की रातें।
911
भूकंप की वजह से नदी के आसपास रहने वाले लोग घरों में ही फंसकर रह गए।
1011
इमारतों के गिरने से कई वाहनों को भी नुकसान उठाना पड़ा।
1111
भूकंप की वजह से शहर के कई ब्रिजों को भी नुकसान पहुंचा।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories