हटके डेस्क: आंध्रप्रदेश के तिरुमाला के फेमस तिरुपति बालाजी मंदिर में 24 फरवरी को एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर 2 करोड़ रुपए का सोने का शंखचक्र चढ़ाया। ANI ने इस चढ़ावे की तस्वीर शेयर की जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के थेनी में रहने वाले एक भक्त ने बालाजी से मन्नत मांगी थी। कोरोना की वजह से उसकी तबियत काफी खराब हो गई थी। भगवान की कृपा से वो ठीक हो गया। इसी के बाद शख्स ने दो करोड़ रुपए के शंख और चक्र को मंदिर में भेंट किया। मंदिर अधिकारियों के मुताबिक, सोने के इस शंख और चक्र का वजन साढ़े तीन किलो है। आपको बता दें कि तिरुपति मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है। साथ ही बालाजी को भारत के सबसे अमीर देवता होने का तमगा मिला है। आइये आपको बताते हैं कितने अमीर हैं ये देवता...