पाकिस्तान में मौत के साए में बीतती थी इन हिंदुओं की जिंदगी, भारत लौटकर जी रहे ऐसी लाइफ

Published : Dec 10, 2019, 11:01 AM ISTUpdated : Dec 10, 2019, 04:57 PM IST

जोधपुर:  भारत में इन दिनों नागरिकता बिल के काफी चर्चे हैं। पाकिस्तान इस्लामिक देश है। वहां हिन्दुओं के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है, इसे लेकर अलग-अलग मामले सामने आते हैं। पाकिस्तान में कई बार हिन्दुओं को हिंसा का शिकार होना पड़ता है। विभाजन के इतने सालों बाद भी दोनों ही देशों में धर्म के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। लेकिन पाकिस्तान में रहने वाले कई हिन्दू वहां के टॉर्चर को सहने की जगह भारत लौटकर आ गए। लेकिन उन्होंने जो सपने देख भारत में कदम रखा, वो शायद पूरे नहीं हो सके। पाकिस्तान से भारत आए इन हिन्दुओं की जिंदगी कैसी होती है, तस्वीरों में देखिये... 

PREV
17
पाकिस्तान में मौत के साए में बीतती थी इन हिंदुओं की जिंदगी, भारत लौटकर जी रहे ऐसी लाइफ
पाकिस्तान से भारत पहुंचने पर सभी को भारत की नागरिकता दी जाती है। इसके लिए उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने शपथ लेनी पड़ती है।
27
इस प्रक्रिया के लिए पहले उन्हें विदेशी रजिस्ट्रेशन ऑफिस में लंबी कतार में लगना पड़ता है।
37
राजस्थान के जोधपुर के किनारों में भील बस्ती में ज्यादातर पाकिस्तान से लौटे हिन्दुओं को बसाया गया है।
47
भागचंद भील और उनका परिवार 2014 में ही कराची से भारत आया था। लेकिन उन्होंने जैसा सोचा था, भारत में उनकी जिंदगी वैसी नहीं है।
57
यहां बच्चों को पढ़ाई के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर बच्चे बस्ती में बेवजह भटकते ही नजर आते हैं।
67
यहां इन हिन्दुओं को काफी मुश्किल जिंदगी का सामना करना पड़ता है। पीने के पाई से लेकर खाना-पीना तक काफी मुश्किल होता है।
77
इस बस्ती में लोगों के पास पक्के मकान भी नहीं हैं। कुछ इस तरह के काम-चलाऊ घर बनाकर जिंदगी गुजारते हैं यहां लोग।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories