हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का आतंक देखने को मिल रहा है। अभी तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 47 लाख पार कर चुका है, जबकि मरने वालों की संख्या 3 लाख 13 हजार जा पहुंचा है। इस वायरस से होने वाली मौतों के आंकड़े शुरुआत से ही सवालों के घेरे में है। कई देश अपने यहां हो रही मौतों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें चीन भी शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, चीन में कोरोना से कुल 46 सौ से अधिक मौत हुई है लेकिन वुहान के नागरिकों के मुताबिक, सिर्फ उस प्रांत में 42 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। अब मेक्सिको से खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार है जबकि मरने वालों की संख्या 5 हजार से अधिक है। लेकिन अब मेक्सिको एक एक फ्यूनरल हाउस से जो तस्वीरें सामने आई है, वो बेहद खौफनाक है। आसमान में जलती लाशों के कारण काला धुंआ भर गया है। यहां इतनी मौतें हुई हैं कि लाशों को 3 दिन की वेटिंग लिस्ट मिल रही है। नीचे तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं...