अब आप सोच रहे होंगे कि ये काम कैसे करता है? दरअसल, चीनी कंपनियां इन टॉप रिव्यूवर्स से कांटेक्ट करती थी। इसके बाद उनमें डील होती, जिसके बाद शख्स एमाजॉन से उस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदता था। डिलीवरी के बाद वो उस प्रोडक्ट को 5 स्टार की रेटिंग देता और उसकी तारीफ में काफी कुछ लिखता।