इस पुलिसवाली के हाथों अरेस्ट होना चाहता है हर अपराधी, इंटरनेट पर पोस्ट करती हैं अपनी बेहद हॉट फोटोज

Published : Sep 05, 2020, 10:23 AM ISTUpdated : Sep 06, 2020, 08:58 AM IST

हटके डेस्क : कौन कहता है कि सिर्फ फिल्मों और फैशन से जुड़ी महिलाएं ही सुंदर होती हैं। दिन-रात अपने जान पर खेल कर लोगों की सेवा करने वाली ये महिला किसी भी एक्ट्रेस या मॉडल से कम सुंदर नहीं हैं और ना ही कम ग्लैमरस हैं। एना मारिया एरियास नाम की ये लेडी ऑफिसर की खूबसूरती देखकर हर क्रिमनल उनके हाथों अरेस्ट होना चाहता है। इंटरनेट पर एना के 2 दिन में 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए है। उनकी हॉट फोटोज को देखकर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं इस लेड़ी अफसर की कुछ तस्वीरें।

PREV
16
इस पुलिसवाली के हाथों अरेस्ट होना चाहता है हर अपराधी, इंटरनेट पर पोस्ट करती हैं अपनी बेहद हॉट फोटोज

एना मारिया एरियास कोलंबिया में बोगोटा पुलिस डिपार्टमेंट में काम करती हैं। बेहद खूबसूरत होने के बाद भी एना ग्लैमर की दुनिया को छोड़ लोगों की रक्षा में जुटी हुई हैं। कोई भी इंसान इन्हें बिना यूनिफॉर्म के देखें तो शायद ही बता पाएगा कि ये महिलाएं पुलिस ऑफिसर हैं।

26

लोगों की सेवा के साथ ही यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एना के सोशल मीडिया अकाउंट पर 1लाख 65हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

36

ये पुलिस अधिकारी इंटरनेट पर अपनी सेक्सी तस्वीरें शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो गई है। सिर्फ दो दिनों में एना के इंस्टाग्राम पर 34 हजार फॉलोअर्स और बढ़ गए हैं।

46

इन तस्वीरें में देखिए इस खूबसूरत पुलिस वाली को। कैमरे में मुस्कुराते हुए हॉट पोज देने वाली एना किसी मॉडल से कम नहीं लग रही है। 

56

ड्यूटी के दौरान भी इस लेड़ी अफसर ने अपनी फोटोज शेयर की है, जिसपर उनके फॉलोअर्स बहुत लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा: "क्या सुंदरता है!" एक ने पूछा: "मुझे अरेस्ट कर लो डीयर।" तीसरे ने मजाक में कहा : "द डिवाइन लॉ।"
 

66

हालांकि पॉपुलैरिटी बढ़ने के बाद एना ने अपनी कुछ तस्वीरों को हटाने का फैसला किया जिनमें से उन्होंने यूनिफॉर्म के साथ फोटो खिंचवाई थी।
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories