पृथ्वी पर जितना वजन इंसानों का है, उतना ही चींटियों का भी
इंसान सिर्फ पृथ्वी के कुछ हिस्सों में ही निवासरत हैं। वो भी पृथ्वी के ऊपरी हिस्से पर ही। लेकिन चींटिंया तो पृथ्वी के ऊपर और अंदर, पेड़ों के खोखले हिस्सों, पत्थरों के नीचे...यानी हर जगह मौजूद हैं।