5 साल के बच्चे ने पेट में पाल रखा था सांप जैसा लंबा गुच्छा, देखकर दंग रह गए डॉक्टर्स

हटके डेस्क : हमारे पेट में जरा सी भी गैस बन जाए, या भी थोड़ा भी दर्द हो तो हम बैचेन हो उठते हैं। पेट की समस्या बड़ी ही कष्टकारक होती है। ये बात 5 साल के इस बच्चे से ज्यादा अच्छी तरह कोई नहीं जान सकता। दरअसल, राजस्थान का रहना वाला ये लड़का पिछले एक साल से पेट दर्द की समस्या से परेशान था। जब डॉक्टर को दिखाया, तो उन्होंने एक सर्जरी करने की सलह दी, जिसके बाद ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स की आंखे खुली की खुली रह गई। इस बच्चे के पेट से 1-2 नहीं बल्कि 3 फीट लंबा सांप के आकार का गुच्छा निकला है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 9:13 AM IST

17
5 साल के बच्चे ने पेट में पाल रखा था सांप जैसा लंबा गुच्छा, देखकर दंग रह गए डॉक्टर्स

गौर से देखिए इस तस्वीर को। सांप के जैसा दिखने वाली ये भयावह चीज कुछ और नहीं बल्कि बच्चे के पेट से निकली गांठ ही है। 

27

राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडोली में रहने वाले 5 साल के बच्‍चे को पिछले एक साल से पेट दर्द और डकारें आने की परेशानी थी।

37

कई बार डाक्टर्स को दिखाने के बाद भी उसकी समस्या का जड़ से इलाज नहीं हो पाया। वह थोड़े समय इलाज लेकर ठीक तो हो जाता था, लेकिन बार-बार उसका दर्द वापस आ जाता।

47

इसके कारण वह काफी कमजोर होता गया और खाना पीना बहुत कम हो गया। परेशान माता-पिता उसे लेकर बूंदी में डॉक्‍टर वीएन माहेश्वरी के पास पहुंचे।

57

उन्होंने जांच में पाया कि पेट में गांठ महसूस हो रही है। तब उन्‍होंने बच्‍चे को कोटा के डॉक्‍टर समीर मेहता के पास रेफर किया। उसके बाद डॉक्टर ने एक सर्जरी करने की सलह दी।

67

जब इस बच्‍चे का ऑपरेशन हुआ तो डॉक्‍टर हैरान रह गए। उसके पेट में से सांप के जैसा दिखने वाला धागे से बना करीब 3 फीट लंबा गुच्छा निकला।

77

इस गांठ को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, बच्चे की हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos