चेक रिपब्लिक: होउसका कैसल में एक ऐसा गड्ढा है, जिसका सीधा कनेक्शन पाताल लोक से है। इसकी गहराई नापने की कोशिश आजतक कई लोगों ने की, लेकिन किसी को सफलता हासिल नहीं हो पाई। ऐसा भी कहा जाता है कि इस गड्ढे का रास्ता सीधे नर्क के द्वार तक जाता है।
इस गड्ढे के कारण इलाके में आए दिन कोई ना कोई परेशानी आती रहती थी। इससे चिंतित ग्रामीणों ने 1253 से 1278 तक के बीच इस गड्ढे को ढंकने के लिए इसपर एक इमारत खड़ी कर दी।
25
लोगों का कहना था कि जैसे ही सूरज ढलता था, इसके अंदर से कई भयानक जीव बाहर निकलते थे। ये जीव आधे इंसान और आधे जानवर थे।
35
वहीं एक कहानी के मुताबिक, एक कैदी को इस गड्ढे की गहराई नापने के लिए अंदर उतारा गया था। लेकिन वो थोड़ी देर में ही चिल्लाने लगा और जब उसे निकाला गया तो वो बूढ़ा हो चुका था।
45
इस घर में घूमने आने वाले टूरिस्ट्स ने भी कई तरह की अजीबोगरीब आवाजें सुनी हैं। ये आवाजें किसी के चिल्लाने की और मदद मांगने जैसी होती हैं।
55
वहीं घर के मालिक का कहना है कि कई बार उसने घर के सामान इधर-उधर होते देखे हैं। लेकि चूंकि यहां आने वाले टूरिस्ट्स से उनकी कमाई होती है, इस कारण वो मजबूरी में यहां रहते हैं।