Published : Feb 24, 2020, 09:30 AM ISTUpdated : Feb 24, 2020, 02:28 PM IST
हटके डेस्क: कहते हैं कि किस्मत भी उनका ही साथ देती है, जो कभी हार नहीं मानते। अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाली 15 साल की कैनेडी गार्सिआ उन सभी लोगों के लिए मिसाल है, जो छोटी बातों पर हिम्मत हार जाते हैं। जेनेटिक डिसऑर्डर के साथ पैदा हुई कैनेडी आज सुपर मॉडल हैं। लेकिन उनकी जर्नी काफी मुश्किलों से भरी थी।
15 साल की कैनेडी आज अमेरिका की टॉप मॉडल्स में गिनी जाती हैं। उन्होंने देश के कई डांसिंग कॉम्पीटीशन्स में जीत दर्ज की है।
210
कैनेडी की 40 साल की मां रेने बताती हैं कि जब वो पैदा हुई थी, तब डॉक्टर्स ने उन्हें सुझाव दिया था कि कैनेडी को एडॉप्शन पर दे देना चाहिए। डॉक्टर्स ने रेने को कहा था कि ऐसी बेटी को पालने से अच्छा है उसे फेंक दो।
310
जन्म से ही कैनेडी डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त थी। लेकिन रेने ने अपनी बेटी को पालने का फैसला किया।
410
कैनेडी अपनी मां के प्यार के बीच पली-बढ़ी और दुनिया में हर मुसीबतों का सामना किया। स्कूल में कैनेडी को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों के ताने सुने। लकिन उसने हार नहीं मानी।
510
कैनेडी जब छोटी थीं, तब अचानक पता चला कि उनके स्पाइन में कुछ प्रॉब्लम है। इस वजह से उन्हें 6 महीने तक मेटल फ्रेम पहनना पड़ा था।
610
आज कैनेडी ने अमेरिका के मॉडलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा रखा है।
710
कैनेडी का ब्वॉयफ्रेंड मैथ्यू भी डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त है। 19 साल का मैथ्यू भी डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त हैं।
810
कैनेडी की मां रेने ने अपनी बेटी का एडमिशन डांस क्लास में करवाया, जिसके बाद से अब तक कैनेडी ने कई डांस प्रतियोगता जीत लिए।
910
कैनेडी आज डिज्नी से लेकर अमेरिकन गर्ल, जस्टिस क्लोथिंग जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़ी हैं।
1010
कैनेडी की स्टोरी कई लोगों के लिए प्रेरणा है, जो छोटी बातों पर निराश होकर हार मान जाते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News