हटके डेस्क: देखते ही देखते कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन के वुहान शहर से इस वायरस की शुरुआत हुई थी। सरकार ने चीन के कई प्रांतों को बंद करवा दिया है। इसमें वुहान भी शामिल है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इस वायरस ने दुनिया में पांव फैला लिए हैं। अब खबर सामने आई है कि चीन के अलावा साउथ कोरिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं।
कोरोना वायरस की शुरुआत भले ही चीन से हुई थी लेकिन इसके बाद ये वायरस दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया है।
210
वायरस के सामने आने के बाद दूसरे देशों के नागरिक जो उस वक्त चीन में थे, जल्द से जल्द अपने देशों में लौट तो आए। लेकिन इनमें कई लोग ऐसे थे जो इस वायरस को अपने साथ ले आए।
310
इस तरह वायरस एक देश से दूसरे देश में आए। लेकिन इन सबके बीच चीन के बाद इस कहर ने सबसे ज्यादा तबाही जिस देश में मचाई, वो है साउथ कोरिया।
410
नॉर्थ कोरिया के तानशाह किम जोंग ने कोरोना वायरस के कहर से बचाव के लिए इसके संदिग्धों को मारने से भी हिचक नहीं की। फिर भी ये वायरस अब उसके बगल के देश यानी साउथ कोरिया में तबाही मचा रहा है।
510
साउथ कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 500 कन्फर्म केस सामने आए हैं।
610
इतना ही नहीं इस देश में इस वायरस ने चार लोगों की जान ले ली है।
710
बीबीसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस देश के दाएगू शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साथ ही बाहर से आए लोगों की ख़ास जांच की जा रही है।
810
दाएगू शहर के मेयर ने लोगों से घर के अंदर ही रहने की रिक्वेस्ट की है।
910
अब देखना है कि अपने पड़ोसी मुल्क में इस वायरस के फैलने से तानाशाह किम जोंग क्या कदम उठाते हैं?
1010
बता दें कि किम जोंग ने कोरोना वायरस को देखते हुए बाहर के लोगों की देश में एंट्री पर बैन लगा दिया है। ताकि बाहर का कोई भी व्यक्ति देश में कोरोना वायरस ना लेकर आ पाए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News