90 लाख खर्च कर लड़की ने ब्रेस्ट-होंठ में भरे प्लास्टिक, सांप की तरह जीभ कटवाने से लेकर बनवा चुकी है 600 टैटू

Published : Jul 07, 2020, 02:38 PM ISTUpdated : Jul 07, 2020, 04:49 PM IST

हटके डेस्क: लोगों में आपने कई तरह की सनक देखी होगी। कुछ में अजीबोगरीब खाने की सनक होती है। उसमें तो खैर चीन अव्वल है। कुछ में अजीबोगरीब शौक पालने की सनक होती है। अब ब्रिस्बेन में रहने वाली इस लड़की को ही देख लीजिये। इस मैडम को सनक हुई टैटू करवाने की। ये पागलपन इतना बढ़ता चला गया कि इसने अपनी बॉडी में 6 सौ से अधिक टैटू बनवा लिए। हालत ऐसी हो गई कि इसने अपनी आंखों की पुतलियां भी नीले रंग से रंगवा ली। इस प्रोसीजर में तो वो तीन हफ्ते के लिए अंधी भी हो गई  थी। लेकिन उसकी सनक खत्म नहीं हुई। उसने अपने जीभ भी दो हिस्सों में कटवा लिए। उसे ड्रैगन गर्ल बनना था। इतना ही नहीं, इस लड़की की बॉडी के हर पार्ट की सर्जरी हो चुकी है। 

PREV
110
90 लाख खर्च कर लड़की ने ब्रेस्ट-होंठ में भरे प्लास्टिक, सांप की तरह जीभ कटवाने से लेकर बनवा चुकी है 600 टैटू

ब्रिस्बेन, क्वींसलैंड में रहने वाली एम्बर लुके इन दिनों चर्चा में हैं। इसने बॉडी मॉडिफिकेशन में अभी तक करीब 90 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। सिर से पैर तक अपनी बॉडी में सुइयां गड़वा चुकी एम्बर ने जब अपना टैटू छिपाया तो उसका रिएक्शन वायरल हो गया। 
 

210

एम्बर ने 38 लाख रुपए अपनी बॉडी पर बनवाए 600 टैटू में खर्च किया है। इसमें आंखों को नीले रंग में बदलना भी शामिल है। इस चार घंटे के प्रॉसिजर में एम्बर तीन हफ्ते के लिए अंधी हो गई थी। 

310

बाकी के पैसे उसने अपनी बॉडी मोडिफिकेशन में खर्च की है। इसमें अपने होंठों को बीच से कटवाना, ब्रेस्ट सर्जरी, गाल और होंठ की सर्जरी, कान से लेकर बट लिफ्ट तक शामिल है। 

410

इतने पैसे बर्बाद करने के बाद एम्बर ने एक टीवी शो के लिए इंटरव्यू दिया। इसमें जब  उसने अपने चेहरे और गले से टैटू छिपाया तो उसे अफ़सोस हुआ। उसने कहा कि ये वाकई बोरिंग है। बिना टैटू के उसका चेहरा कितना बेकार दिखता है। 

510

टैटू बनवाने से पहले एम्बर कुछ ऐसी नजर आती थी। उसे अपना लुक पसंद नहीं था। इस कारण उसने अपनी पूरी बॉडी मॉडिफाई करने का फैसला लिया। 

610

16 साल की उम्र में एम्बर ने पहला टैटू बनवाया। इसके  बाद वो रुकी नहीं। एक के बाद एक कई टैटू और सर्जरी का दौर शुरू हुआ। 

710

एम्बर ने बट लिफ्ट सर्जरी भी करवाई। इसके लिए उसे 10 किलो वजन बढ़ाने को कहा गया। इस बढे वजन की चर्बी को ही उसके बट में इम्प्लांट किया गया। 

810


एम्बर बताती है कि वो जहां भी जाती है लोग उसे घूरकर देखते हैं। लेकिन उसे इसका अफ़सोस नहीं है। वो आम नहीं ख़ास बनना चाहती थी। 
 

910

अभी तक की अपनी सारी सर्जरी में एम्बर ने आंखों की पुतलियों की सर्जरी को सबसे मुश्किल करार दिया है। एम्बर को ऐसा लगा था कि अब वो कभी देख नहीं पाएगी। 

1010

Recommended Stories