शशि थरूर के नाम से दौड़ पड़ा महिला का कोचिंग सेंटर, 50 शब्द में MP जैसी अंग्रेजी बुलवाने का किया था वादा

हटके डेस्क : हमारे देश में कुछ ही नेता ऐसे हैं जिनकी इंग्लिश बहुत अच्छी है। इन्हीं में से एक है लोकसभा के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor)। जो अपनी शानदार अंग्रेजी की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कई बार उनकी वोकैबुलरी इतनी कठिन होती है कि डिक्शनरी पर उसका मीनिंग खोजना पड़ता है। उनके बोलने के तरीके से कई लोग प्रभावित हैं। ऐसे में अब वह इंग्लिश कोचिंग के ब्रांड अंबेस्डर भी बन गए है। जी हां, हाल ही में उन्हें अंग्रेजी कोचिंग क्लास के एक ऑनलाइन विज्ञापन में पोस्टर बॉय के रूप में देखा गया। जिसमें लिखा था कि अंग्रेजी के मात्र 50 शब्द सीख कर बनें शशि थरूर, आज रात 10 बजे। ये एड किसी नीतू सिंह (Neetu Singh) नाम की टीचर ने डाला था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2020 5:04 AM IST
18
शशि थरूर के नाम से दौड़ पड़ा महिला का कोचिंग सेंटर, 50 शब्द में MP जैसी अंग्रेजी बुलवाने का किया था वादा

हिन्दी में एक कहावत है कि अग्रेंज चले गए पर अंग्रेजी छोड़ गए। आज की दुनिया में इंग्लिश के बिना कोई काम भी तो नहीं होता। इसलिए इसे सीखने के लिए हम हजारों रुपए देकर इंग्लिश बोलना चाहते हैं।

28

हाल ही में ऐसे ही एक इंग्लिश कोचिंग का विज्ञापन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि इसमें आपको 50 शब्दों में ही अंग्रजी में शशि थरूर जैसा मास्टर बना दिया जाएगा।

38

तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर की अंग्रेजी बेहद ही फर्राटेदार है। अक्सर वह कुछ ऐसे वाक्य बोल जाते है, जिसका अर्थ गुगल करना पड़ता है। उन्हीं के जैसे इंग्लिश सीखाना का दावा इस एड में किया जा रहा है।

48

दरअसल, नीतू सिंह नाम की इस महिला ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि 'अंग्रेजी के मात्र 50 शब्दों में शशि थरूर बनें आज रात 10 बजे'। इस एड को पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर ये जमकर वायरल हो रहा है।

58

एक यूजर ने इसपर कमेंट किया कि 'शशि थरूर बस नाम ही काफी है', तो किसी ने लिखा कि '50 लाख शब्द सीख कर भी कोई उनके जैसा नहीं बन सकता'। कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया और लिखा कि सिर्फ 'अंग्रेजी के मास्टर थरूर ही नहीं है और भी बहुत लोग है'।

68

ये पोस्ट इतना वायरल हुआ कि थरूर तक पहुंच गया। उन्होंने अपने पेज पर इस विज्ञापन को शेयर कर कमेंट किया कि 'मुझे नहीं लग रहा कि 50 शब्दों से कोई शशि थरूर बनेगा'।

78

बता दें कि सांसद महोदय खुद लोगों को अंग्रेजी का ज्ञान बाटंते हैं। ट्विटर पर 'वर्ड ऑफ डे' नाम से सीरीज चलती है, जिसमें शशि थरूर समय समय पर ऐसे डिफरेंट वर्ड और उनके मीनिंग लोगों को बताते है, जो आम बोलचाल की भाषा में हम यूज कर सकते हैं।

88

शशि थरूर सांसद होने के साथ-साथ लेखक भी हैं। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस से लेकर कोलकाता के जेवियर्स कॉलेज और अमेरिका के टफट्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इसलिए उनकी इग्लिंश गजब की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos