अपने ट्वीट में मेंसच ने आगे लिखा कि अगर आपको अभी भी इस बात का शक है कि सामने आया किम नकली नहीं है, तो जरा चार चीजों पर गौर दें। उसके दांत, कान, बाल और उसकी बहन। उसकी बहन जो आमतौर पर काफी सख्त नजर आती है, उस दिन हंसकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती दिखी।