Published : May 06, 2020, 09:37 AM ISTUpdated : May 06, 2020, 12:30 PM IST
हटके डेस्क: दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है, तो दूसरी तरफ नॉर्थ कोरिया ने किम जोंग की वजह से पिछले दो हफ़्तों से मीडिया का ध्यान खिंच रखा है। इस देश में किम जोंग का शासन है और डर कहें या आदर सभी उसके सामने सिर झुकाते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से किम जोंग की मौत की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। किसी ने कहा कि हार्ट की सर्जरी के बाद उसकी मौत हो गई तो कुछ ने उसकी मौत की वजह कोरोना बताया। अभी दुनिया इसी कन्फ्यूजन में ही थी कि अचानक किम जोंग एक फैक्ट्री का उद्घाटन करता नजर आया। इसके बाद उसकी मौत की अफवाहों पर विराम लग गया। लेकिन अब कुछ एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि सामने आया ये शख्स असल में किम जोंग नहीं, बल्कि उसका बॉडी डबल है। जी हां, तानाशाह की मौत के अपने दुश्मनों के मन से खत्म होते खौफ के कारण उसके हमशक्ल को सामने किया ताकि अमेरिका सहित बाकी देश जो उसपर हमला कर सकते हैं, पीछे हो जाए। इन एक्सपर्ट्स ने सामने आये नकली किम जोंग की तस्वीरों में कुछ ऐसी बातें नोटिस की, जिसके आधार पर ये बातें कही जा रही हैं।
नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयेंग से 2 मई को एक फैक्ट्री उद्घाटन की तस्वीरें सामने आई। इसमें नॉर्थ कोरिया का तानाशाह एक फैक्ट्री का उद्घाटन करता दिखा।
215
इन तस्वीरों को देखने के बाद किम जोंग की मौत की अफवाह गलत साबित हो गई। सबको विश्वास हो गया कि किम जोंग जिन्दा है।
315
लेकिन अब कई एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि जो शख्स सामने आया है, वो असल में किम नहीं, बल्कि उसका हमशक्ल है। वाइल्ड थियोरिस्ट्स का कहना है कि नॉर्थ कोरिया ने किम का बॉडी डबल उतारा है।
415
11 अप्रैल से गायब चल रहे किम की ताजा तस्वीरें स्टेट मीडिया ने जारी कि थी, जिसमें वो एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उदघाटन करता नजर आया।
515
इन तस्वीरों को देखकर कई लोगों ने इंटरनेट पर दावा किया कि ये असली किम नहीं, बल्कि उसका बॉडी डबल है।
615
इस दावे को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने बताया कि जारी तस्वीरों में दिख रहा किम आखिरी बार दिखे किम से ज्यादा जवान दिख रहा है।
715
साथ ही 2 मई को जारी किम की तस्वीरों में उसके कान और दांत पहले की किम की तस्वीरों से बिल्कुल अलग हैं।
815
यूके की लुइस मेंसच ने किम की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि किम के दांत और गाल दोनों ही अलग नजर आए। ये साफ़ करता है कि 2 मई को सामने आया तानाशाह नकली है।
915
नॉर्थ कोरिया ने किम की जो 2 मई की तस्वीर जारी की उसमें पहले से किम की जारी तस्वीरों के कम्पेरिजन में काफी अन्तर है।
1015
किम के कान भी काफी अलग नजर आए। जो इस बात को और बल दे रहे हैं कि किम मर चुका है और दुनिया को धोखा देने के लिए नॉर्थ कोरिया ने नकली किम को सामने कर दिया है।
1115
अपने ट्वीट में मेंसच ने आगे लिखा कि अगर आपको अभी भी इस बात का शक है कि सामने आया किम नकली नहीं है, तो जरा चार चीजों पर गौर दें। उसके दांत, कान, बाल और उसकी बहन। उसकी बहन जो आमतौर पर काफी सख्त नजर आती है, उस दिन हंसकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती दिखी।
1215
शनिवार को जब किम फैक्ट्री का उद्घाटन कर रहा था, उस दौरान उसकी कलाई पर एक निशान दिखा था। वैसा निशान हार्ट सर्जरी के दौरान होता है।
1315
किम के गायब हो जाने के बाद चीन से मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम भी नॉर्थ कोरिया गई थी। हालांकि दोनों में से किसी देश ने इसकी वजह का खंडन नहीं किया।
1415
इस पूरे मामले पर जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब सही समय पर देने की बात कही।
1515
इससे पहले भी कई मौकों पर किम के बॉडी डबल को दुनिया के सामने लाया गया है। ऐसा क्रूर तानाशाह की हिफाजत के लिए किया जाता है। लेकिन इस बार दुनिया के मन में किम का खौफ बनाए रखने के लिए ऐसा किये जाने का दावा किया जा रहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News