शख्स ने कपड़े का खर्च बचाने को पूरे शरीर में गुदवाया टैटू, कांख से लेकर प्राइवेट पार्ट्स तक में चुभोई सुई

Published : Sep 15, 2020, 10:00 AM IST

हटके डेस्क: शौक बहुत बड़ी चीज होती है। कई बार ये शौक सनक का रूप ले लेती है। इसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन लोग शौक में ऐसे कई कारनामे कर जाते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है। टैटू को लेकर दीवाने एक ऐसे ही शख्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 33 साल के पॉल ने अपनी पूरी बॉडी को काले रंग से गुदवा लिया है। उसका कहना है कि शरीर को कपड़ों से ढंकने की जगह टैटू से कवर करना ज्यादा अच्छा है। ये शख्स टैटू का ऐसा दीवाना है कि उसने अपने कांख से लेकर प्राइवेट पार्ट्स तक में टैटू बनवा लिया है। अब उसकी बॉडी के कुछ ही हिस्से बिना टैटू के नजर आते हैं, जिसे वो आगे कवर करना प्लान कर रहा है। 

PREV
19
शख्स ने कपड़े का खर्च बचाने को पूरे शरीर में गुदवाया टैटू, कांख से लेकर प्राइवेट पार्ट्स तक में चुभोई सुई

बर्लिन में रहने वाले पॉल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसके पुरे बॉडी में बने टैटू ने लोगों का ध्यान खींचा है। 

29

पॉल बर्लिन में एक शॉप के मैनेजर है। साथ ही वो एक पब में डीजे भी है। बीते दो सालों से वो अपनी बॉडी आर्ट पर काम कर रहा है। 

39

उसने अपने गले से लेकर अपने पैरों तक में काले रंग की इंक भर ली है। हालांकि, उसका चेहरा और लेफ्ट हैंड पर कोई टैटू नहीं है। 

49

33 साल के इस क्रिएटिव शाख की फोटोज देख आप हैरान रह जाएंगे। वो अपनी बॉडी को आर्ट की दुकान बताता है। उसकी तस्वीरें उसके दोस्त andreagalad क्लिक करते हैं। 

59

पॉल ने डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में बताया कि उसे पहले टैटू से काफी डर लगता था। लेकिन फिर उसने इसे चैलेंज के तौर पर लिया। उसने यहां-वहां कुछ टैटूज बनवाए लेकिन इसके बाद उसे सिकी लत लग गई। 

69

उसने फिर अपनी पूरी बॉडी को टैटू से ढंकने का डिसीजन लिया। उसने हर तीन हफ्ते में 6 घंटे तक अपनी बॉडी पर एक टैटू बनवाया। 

79

शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट और कांख में भी टैटू बनवाया है। आम तौर पर इन हिस्सों में ज्यादा दर्द होता है। लेकिन पॉल ने ऐसा किया। 

89

अब वो अपनी बॉडी आर्ट को लोगों के साथ शेयर कर रहा है। अपने इंस्टा पेज पर उसने कई फोटोज शेयर किये हैं। 

99

पॉल अब सिर्फ शॉर्ट्स में ही दिखता है। कुछ तस्वीरों में वो शॉर्ट्स भी नहीं पहनता। उसने कपड़ों की जगह अपनी बॉडी को टैटू से ही कवर कर लिया है।

Recommended Stories