हटके डेस्क। कोरोना वायरस से दुनिया के ज्यादातर देश तबाह हैं। अब तक पूरी दुनिया में कोरोना के 28 लाख मामले सामने आ चुके हैं और इससे करीब 1 लाख 90 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से 50 हजार से ज्यादा मौतें तो अमेरिका में हुई हैं, वहीं दूसरे देशों में भी मौतों का आंकड़ा कम नहीं है। थाईलैंड में कोरोना संक्रमण के कुल 2,907 मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है। वहां भी लॉकडाउन लगा दिया गया है। देखा जाए तो कोरोना फैलने से सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब लोगों को ही हो रही है। अमीर लोग तो लॉकडाउन के बावजूद ऑनलाइन फूड डिलिवरी के जरिए तरह-तरह की चीजें मंगवा लेते हैं। उनके लिए मैकडोनाल्ड का पिज्जा, स्टारबक्स और बब्बल टी मंगवा लेना बड़ी बात नहीं है, लेकिन गरीब लोगों के लिए पेट भर पाना मुश्किल हो गया है। हाल ही में थाईलैंड में एक शख्स रोड पर गिरे चावल को चुनता नजर आया। वह सड़क पर फैले चावल के एक-एक दाने को चुन कर प्लास्टिक की थैली में भर रहा था। उसे देखने पर लग रहा था कि वह कई दिनों से भूखा है। जब उससे किसी ने पूछा तो उसने कहा कि मैं आज इन चावलों को उबाल कर खाऊंगा। किसी ने इसकी फोटो लेकर फेसबुक पर डाल दी। यह फोटो काफी वायरल हो गई। लोगों ने उस पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए और सहानुभूति जताई। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें और कैसे हैं थाईलैंड में कोरोना महामारी से हालात।