इस तानाशाह के बारे में जान पाना नहीं है आसान, ब्रेन डेड होने की खबरों के बीच रहस्य और गहराया

हटके डेस्क। नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की खराब हेल्थ को लेकर इधर काफी चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि 37 साल के तानाशाह किम जोंग की हार्ट सर्जरी हुई थी। इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। लेकिन किम की हेल्थ को लेकर सही जानकारी किसी को नहीं मिल पा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में किम को ब्रेन डेड बताया जा रहा है, लेकिन उनकी हालत को लेकर अभी अटकलें ही लगाई जा रही हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के हवाले से यह खबर आई थी कि किम जोंग कोमा में चले गए हैं या ब्रेन डेड हो गए हैं, वहीं साउथ कोरिया के सूत्रों का कहना है कि उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनकी हालत की जानकारी किसी को नहीं है। इस बीच, पता चला है कि चीन ने किम के इलाज के लिए एक मेडिकल टीम को नॉर्थ कोरिया भेजा है। वहीं, अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने किम के बीमार होने की खबरों को फर्जी करार दिया है। बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि किम जोंग उन की हालत अच्छी नहीं है। लेकिन नॉर्थ कोरिया से किसी खबर का बाहर निकल पाना आसान नहीं है। किम जोंग 2011 से नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर बने हुए हैं। इस बीच, अमेरिका से से इनके संबंध बहुत खराब रहे। परमाणु विस्फोट को लेकर भी ये दुनिया भर में चर्चा के केंद्र में बने रहे। किम जोंग की लाइफ रहस्यों से भरी हुई है। लेकिन कहा जाता है कि नॉर्थ कोरिया की जनता का इन पर पूरा भरोसा है। तस्वीरों के जरिए जानें किम जोग उन की जिंदगी की कुछ रोचक पहलुओं को। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 8:43 AM IST

110
इस तानाशाह के बारे में जान पाना नहीं है आसान,  ब्रेन डेड होने की खबरों के बीच रहस्य और गहराया

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह एक राजकीय कार्यक्रम में अपनी पत्नी री-सोल जू के साथ। कहा जाता है कि इनके 3 बच्चे हैं। किम की तरह इनकी पत्नी का जीवन भी रहस्यमय है। इनके बारे में किसी को भी ज्यादा पता नहीं है।

210

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के जन्म की तारीख के बारे में रहस्य की स्थिति बनी हुई है। कहा जाता है कि वह कोरियाई मिलिट्री लीडर किम जोंग II के तीसरे और सबसे छोटे बेटे हैं। उनकी पत्नी री-सोल जू पहले चीयर लीडर थी। 

310

किम जोंग उन को मिलिट्री एक्टिविटीज में भाग लेने का काफी शौक है। वे अक्सर घुड़सवारी करने के लिए निकलते हैं। किम की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा महिला सैनिकों की एक टुकड़ी संभालती है। ये उनकी प्राइवेट सिक्युरिटी में शामिल हैं। 

410

2012 के अप्रैल महीने में किम जोंग उन को पार्टी के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का प्रमुख बनाया गया। वे देश के सर्वोच्च प्रशासनिक प्राधिकरण नेशनल डिफेंस कमीशन के भी पहले अध्यक्ष बने।

510

जुलाई 2012 में किम जोंग उन को सेना का मार्शल बनाया गया। मार्च 2014 में उन्हें सर्वसम्मति से 100 फीसदी मतदान के साथ सुप्रीम पीपुल्स असेंबली का उपाध्यक्ष चुना गया। 

610

कोरोना वायरस की महामारी सामने आने के बाद किम ने इससे बहुत सख्ती से निपटने का फैसला किया। लेकिन इस बीच वे खुद ही गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। 

710

किम एक अय्याश नेता माने जाते हैं। ये काफी शराब पीते हैं और दूसरे मादक पदार्थों का भी सेवन करते हैं। कहा जाता है कि ये जहरीले-जीव जंतुओं को भी खाने से गुरेज नहीं करते।  

810

किम के बचपन की एक दुर्लभ तस्वीर। इसमें वे पढ़ाई करते हुए  दिख रहे हैं। बाद में इन्हें इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बर्न, स्विट्जरलैंड पढ़ाई के लिए भेजा गया। उस समय स्कूल में उनकी पहचान को छुपा कर रखा गया था। वहां उनका असली नाम नहीं बताया गया था। 

910

स्विट्जरलैंड के बर्न में पढ़ाई के दौरान किम की दोस्तों और टीचर्स के साथ एक तस्वीर। तब किम देखने में काफी भोले-भाले लगते थे। 

1010

किम जब नॉर्थ कोरिया के सर्वोच्च शासक बने तो उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया। इनमें कई उनके पिता के समय में शासन से महत्वपूर्ण स्थान रखते थे। उन्होंने अपने नजदीकी रिश्तेदार और प्रमुख सलाहकार जैंग सॉन्ग-थेक को हटाने के साथ उनकी हत्या भी करवा दी। अमेरिका के विरोध के बावजूद किम ने अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखा और पहली बार साउथ कोरिया के संबंध ठीक करने की दिशा में कदम भी बढ़ाए।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos