हटके डेस्क। कोरोना वायरस महामारी ने लोगों की लाइफस्टाइल पर बहुत गहरा असर डाला है। लॉकडाउन में लगातार घर में रहने के चलते लोगों के जीने के तौर-तरीके पर असर पड़ना लाजिमी है। इसे लेकर ब्रिटेन में एक सर्वे किया गया। इस सर्वे से पता चला कि लॉकडाउन में पार्टनर्स के अलग होने की बातें कम ही सामने आईं, जबकि ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने मार्च में लॉकडाउन लगाते वक्त यह संभावना जताई थी कि इससे तलाक बढ़ेंगे। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हुआ। 'द मेल ऑन सनडे' के सर्वे में इससे अलग एक तस्वीर उभर कर सामने आई। यह पता चला कि साथ सारा समय गुजाते हुए कपल्स में अलगाव की जगह ज्यादा इंटिमेसी पैदा हुई और उन्होंने अपना काफी वक्त एन्जॉय करने में बिताया। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने काम भी ज्यादा किया और बच्चों के साथ भी समय बिताया। इस सर्वे की स्टडी ब्रिटेन के टॉप ऑफिशियल्स कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लॉकडाउन को धीरे-धीरे और सुरक्षित तरीके से खत्म करना है। सर्वे के नतीजे अलग-अलग एज ग्रुप के लिए अलग रहे हैं। सर्वे में करीब 29 फीसदी लोगों ने कहा कि पहले की तुलना में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कम सेक्स किया, वहीं 20 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्होंने ज्यादा सेक्स किया। 18 से 24 साल के एज ग्रुप के लोगों (58 फीसदी) का कहना था कि उन्होंने कम सेक्स एन्जॉय किया, वहीं 18 फीसदी ने माना कि पहले की तुलना में वे पार्टनर के साथ ज्यादा इंटिमेट हुए। इस सर्वे में लॉकडाउन में ब्रिटेन में फैमिली लाइफ से जुड़ा काफी डाटा जुटाया गया है, जो आगे काम आएगा। तस्वीरों में देखें, लॉकडाउन में ब्रिटेन में कैसी है फैमिली लाइफ।