मर्द बनकर जिसने हजारों लोगों को WWE की रिंग में पटका, वो असल जिंदगी में था ट्रांसजेंडर

Published : Feb 06, 2021, 01:53 PM IST

हटके डेस्क : WWE चैंपियनशिप में हमने कई पहलवानों को लड़ते देखा है। बेहतरीन बॉडी और सिक्स पैक एब्स के साथ ये पहलवान न सिर्फ रिंग में दूसरे पहलवानों को पटकनी देते हैं बल्कि अपने लुक्स और बॉडी के कारण काफी पॉपुलैरिटी भी बटोरते हैं। उन्हीं में से एक पहलवान हैं टायलर रेक्स (Tyler Reks) जिन्होंने अपनी फाइट्स से हजारों पहलवानों को रिंग में ढेर किया है। लेकिन अब इस रेसलर ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, मर्द बनकर आदमियों से लड़ने वाला ये पहनवान असल जिंदगी में ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने खुद इस बाद को स्वीकार किया है और अपना नाम भी अब गैबी टुफ्ट कर लिया है।

PREV
18
मर्द बनकर जिसने हजारों लोगों को WWE की रिंग में पटका, वो असल जिंदगी में था ट्रांसजेंडर

2007 से 2014 के बीच WWE रिंग में जलवा दिखाने वाले प्रोफेशनल पहलवान टायलर रेक्स ने सनसनीखेज खुलासा कर बताया की वह एक ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया।

28

लंबे बाल और हाथों में बड़ा सा टैटू बनाएं टायलर रेक्स को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। इतना ही उन्होंने अपना नाम भी अब गैबी टुफ्ट कर लिया  है।

38

42 साल के पूर्व रेसलर ने कई समसनीखेज खुलासे किए, उन्होंने कहा कि वह ट्रांसजेंडर हैं। 10 साल की उम्र में वह अपनी मां के कपड़े पहना करते थे, तभी से उन्हें अपने शरीर में कुछ बदलाव नजर आने लगे थे।

48

गैबी ने बताया कि वह लगभग 30 साल तक अपने अंदर इस बात को छुपाकर इससे लड़ते रहे। लेकिन अब उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लोगों के सामने लाने का फैसला किया। उनके इस फैसले के पीछे उनकी वाइफ का बहुत बड़ा हाथ हैं।

58

बता दें कि गैबी ने 2002 में प्रिस्किला से शादी की थी। उनकी एक नौ साल की बेटी भी है, जिसका नाम मिया है, लेकिन गैबी टुफ्ट ने साफ कहा कि पत्नी और उनके बीच लंबे समय से कोई शारीरिक संबंध नहीं है।

68

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी प्रिस्किला हमेशा उनकी मदद को तैयार रहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी लिखा कि मुझे इस बात को लेकर काफी तनाव रहता था कि मैं कैसे इस बारे में दुनिया को बता पाऊंगा लेकिन जिस दिन मैंने लोगों के विचारों की परवाह करना छोड़ दिया, उस दिन से मैं पूरी तरह से आजाद हो गया था।

78

इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि ये एक ऐसी कहानी है जो रेसलिंग और बाकी स्पोर्ट्स फैंस, दोस्तों और फॉलोअर्स को मिस नहीं करनी चाहिए खासकर LGBTQ कम्युनिटी में रहने वाले लोगों को। अगर कोई शख्स ट्रांसजेंडर मुद्दों से जूझ रहा है तो गैबी और उनकी पत्नी प्रिस्चीला हमेशा मदद को तैयार हैं।

88

बता दें कि गैबी ने साल 2014 में अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए रेसलिंग को अलविदा कह दिया था। फिलहाल वे फिटनेस गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

 

 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories