सड़कों पर दिखी पाकिस्तानियों की बेवकूफी

Published : Nov 24, 2019, 12:51 PM ISTUpdated : Nov 24, 2019, 05:12 PM IST

पाकिस्तान: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की कई मौकों पर फजीहत होती रहती है। यहां सरकार से लेकर आम इंसान भी ऐसी हरकतें करते हैं, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यहां की सड़कों पर ऐसे कई मोमेंट्स कैद हुए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप भी कह उठेंगे कि ऐसी बेवकूफी सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकती है। 

PREV
19
सड़कों पर दिखी पाकिस्तानियों की बेवकूफी
ऑटो में महिलाओं की ऐसी सवारी पाकिस्तान में देखने को मिल सकती है।
29
ये लीजिये, यहां तो गधे भी पेट्रोल और डीजल से चलते हैं।
39
सड़कों पर गड्ढे तो यहां भी हैं लेकिन आजू-बाजू के लोगों का ऐसा रिएक्शन सिर्फ पाकिस्तान में ही देखा जा सकता है।
49
ऐसा नजारा तो मात्र पाकिस्तान की सड़कों पर ही देखा जा सकता है।
59
सड़क पर पानी भरे या कोई विपदा आए, पाकिस्तानियों का ऐसा अंदाज देखने को मिलता है।
69
यहां सड़कों पर ऐसा नजारा आम बात है।
79
बाइक पर कम हुई जगह तो बच्चों को यूं कर दिया एडजस्ट।
89
पहले गधों से सामान उठवाया अब बाइक की सवारी करवाई।
99
टशन में चलने के लिए बाइक की किसको जरुरत है? ये तो पाकिस्तानी हैं, कुछ भी कर सकते हैं।

Recommended Stories