हटके डेस्क: दुनिया में जहां इस वक्त कोरोना सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर जब-तब कुछ ऐसी चीजें ट्रेंड करने लगती है, जो लोगों को हैरान कर देती है। कभी छुटकी का बदला तो कभी कुछ। लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए कई टॉपिक्स ट्रेंड करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर शनिवार देर शाम अचानक G-स्पॉट ट्रेंड करने लगा। इसके बाद लोगों ने कई तरह के मजेदार मीम्स शेयर किये। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि इस्तांबुल के कुछ साइंटिस्ट्स ने कहा कि नए शोध में ये पता चला है कि महिलाओं में G-स्पॉट जैसी कोई चीज होती ही नहीं है। आपको बता दें कि G-स्पॉट वो जगह मानी जाती है, जिससे महिलाओं को चरमसुख यानी ऑर्गेज्म का अहसास होता है। बीते 70 साल से लोग G-स्पॉट की थियोरी में विश्वास करते आए हैं। लेकिन अब नए शोध के बाद अचानक से इस बात को झूठा करार दिया गया। जिसके बाद ये ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा।