मात्र 2 महीने में गे नर्स का कोरोना से हुआ ऐसा हाल, हड्डियों के ढांचे में बदला हट्टा-कट्टा शख्स

हटके डेस्क: दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है।  इस वायरस की वजह से अभी तक कई लोग संक्रमित हो चुके हैं और कई लाख लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस के कारण कई देश लॉकडाउन किये गए थे क्यूंकि ये वायरस संक्रमित व्यक्ति से फैलता है लेकिन अब कई देशों ने लॉकडाउन खोल दिया है। इस वायरस को हलके में लेने वाले लोगों को समझाने के लिए एक नर्स ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों के जरिये इस नर्स ने दिखाया कि कोरोना कैसे आपकी बॉडी पर अटैक करता है और आपको जिंदा लाश में बदल देता है। 

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2020 5:53 AM IST / Updated: May 21 2020, 03:18 PM IST
110
मात्र 2 महीने में गे नर्स का कोरोना से हुआ ऐसा हाल, हड्डियों के ढांचे में बदला हट्टा-कट्टा शख्स

43 साल के माइक स्कल्ट्ज़ पिछले 57 दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे। मैसाचुसेट्स के एक अस्पताल में एडमिट माइक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी फोटोज शेयर कर दिखाया कि कैसे ये वायरस इंसान को कमजोर कर देता है। 

210

ये तस्वीर माइक ने कोरोना पॉजिटिव होने से पहले क्लिक की थी। माइक को 16 मार्च को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। इस फोटो को उसने बीमार होने से पहले खींचा था।  

310

ये तस्वीर कोरोना से जंग लड़ने के बाद माइक ने क्लिक की। 57 दिन तक माइक और कोरोना के बेच लड़ाई चली। जिसने 6 हफ्ते माइक ने वेंटिलेटर पर गुजारे। माइक इतना कमजोर हो गया था कि उससे अपना मोबाइल नहीं पकड़ा जा रहा था। 

410

जानकारी के मुताबिक, जिस दिन माइक को कोरोना पॉजिटिव होने की बात पता चली, उससे एक हफ्ते पहले माइक अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने मिआमि गया हुआ था। 

510

माइक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन जब उसे कमजोरी महसूस हुई, और उसने टेस्ट करवाया तो कोरोना पॉजिटिव निकला। 

610

माइक को कोरोना के साथ न्यूमोनिया भी हो गया था। संक्रमित होने के कारण 57 दिन में माइक की बॉडी काफी कमजोर हो गई।  

710

इस दौरान माइक का कुल 22 किलो वजन कम हो गया। उससे पाना मोबाइल भी पकड़ा नहीं जाता था। 

810

माइक ने बताया कि वो अपनी तस्वीरें इसलिए शेयर कर रहा है ताकि लोगों को पता चले कि ये वायरस कोई मजाक नहीं है। सबको देखना चाहिए कि ये इंसान की बॉडी पर कितना प्रभाव डालता है। 

910

माइक जब इन्वेक्टेड हुए, तब वो अपने बॉयफ्रेंड से मिलने मियामी गए थे। उस दौरान उन्हें कोरोना का पता तो था लेकिन चूँकि लॉकडाउन नहीं था, इसलिए वो ट्रेवल कर रहे थे। 

1010

इस वायरस ने मात्र 57 दिन में एक स्वस्थ इंसान को हड्डियों के ढाँचे में बदल दिया। इससे ही अंदाजा हो जाना चाहिए कि ये वायरस कितना खतरनाक है?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos