यूके: कभी सेना की हिस्सा रही जेमा फेर्गुसन इन दिनों चर्चा में हैं। 34 साल की जेमा ने 7 साल तक यूके सेना में अपनी सर्विस दी। लेकिन इसके बाद जब उन्होंने नौकरी छोड़ी, तब अचानक जेमा डिप्रेशन में चली गईं। 2012 में नौकरी छोड़ने के बाद जेमा को अपनी लाइफ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद सिर्फ एक चीज ने उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला, वो थी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग। आर्मी छोड़ने से लेकर आज यूके की सबसे ताकतवर महिला बनने का जेमा का सफर काफी रोमांचक रहा है।