16 साल बाल नहीं कटवाने पर होता है ऐसा, लड़की ने तस्वीरों में दिखाई बालों की हालत

Published : Oct 23, 2020, 09:29 AM IST

हटके डेस्क : आज की दुनिया में लगभग हर कोई अपने बालों की समस्या को लेकर परेशान है। कोई झड़ते बालों से, तो कोई रूखे और बेजान बाल से, इसी के चलते लोग अपने बालों को कटवा लेते है। छोटे बाल आजकल ट्रेंड में भी बहुत है, लेकिन जर्मनी के डसेलडोर्फ (Düsseldorf) की रहने वाली स्टेफनी क्लासेन (Stefanie Classen) ने 16 साल से अपने बाल नहीं कटवाए है। अब उनके बाल उनके पैरों तक पहुंच गए है। सोशल मीडिया पर भी उनके घने, मुलायम बाल देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते है स्टेफनी की कुछ तस्वीरें, जिनके लंबे बाल देखकर आप भी सरप्राइजड हो जाएंगे।

PREV
19
16 साल बाल नहीं कटवाने पर होता है ऐसा, लड़की ने तस्वीरों में दिखाई बालों की हालत

लंबे, घने, मुलायम बाल किस लड़की को नहीं चाहिए। हर कोई चाहता है कि उसके बाल खूबसूरत दिखे, क्योंकि कहते है ना एक लेडी की असली खूबसूरती उसके बालों से ही नजर आती है। लेकिन आज के दौर में धूल-मिट्टी और पॉल्युशन के कारण लोगों के बाल डैमेज हो जाते हैं।

29

लंबे बालों की बात हो और जर्मनी की स्टेफनी क्लासेन का नाम नहीं आए, ये तो हो नहीं सकता। स्टेफनी जब 15 साल की थी तब से उन्होंने अपने बालों को बढ़ना शुरू किया था और अब उनके बाल कुछ ऐसे है।

39

फिलहाल स्टेफनी के बालों की लंबाई 5 फीट 8 इंच यानी की 1.7 मीटर है, लेकिन वह इन्हें 2 मीटर तक लंबा करना चाहती हैं। अभी उनके हेयर उनके एंकल का छूते हैं।

49

31 साल की स्टेफनी क्लासेन जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर में एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करती हैं। इस दौरान उन्हें बालों की देखभाल के लिए ज्यादा समय तो नहीं मिलता लेकिन वो अपने बाल नहीं कटवाना चाहती।

59

स्टेफनी कहती है कि 'मेरे बालों से ही मेरी खूबसूरती दिखती है। जब में 29 साल की थी तो राल्फ कोपिट्ज से मेरी मुलाकात हुई, वे मेरा बॉयफ्रेंड है और उसे भी मेरे लंबे बाल पसंद है'।

69

स्टेफनी का बॉयफ्रेंड राल्फ उसकी शानदार तस्वीरें भी खींचता है, जो वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हैं और अपने बालों की कहानी लोगों तक पहुंचाती है।

79

वह कहती है कि 'मेरे माता-पिता ने मुझे कभी कंधों से नीचे बाल नहीं बढ़ाने दिए थे, क्योंकि उनके लिए उसे संभालना मुश्किल था। लेकिन 2005 में मैंने फैसला किया कि मैं अपने बालों को लंबा करुंगी'।

89

अब सोशल मीडिया पर उनके लंबे बालों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। उनके बालों से लोग भी काफी प्रभावित है, तभी तो इंस्टाग्राम पर उनके हाजरों फॉलोअर्स हैं।
 

99

Recommended Stories