Published : Oct 22, 2020, 01:51 PM ISTUpdated : Oct 22, 2020, 01:56 PM IST
हटके डेस्क: मां की ममता पर सवाल करना बहुत बड़ी बात होती है। कहा जाता है कि एक मां से ज्यादा उसके बच्चे के लिए और कोई भी नहीं सोच सकता। मां अपने बच्चे को हर मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिसके बाद इसपर सवाल उठ जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बेबी शाशा की तस्वीरें वायरल हो रही है। शाशा काफी स्पेशल है। जन्म के समय उसके चेहरे पर मुस्कान थी लेकिन उसकी आंखें नहीं है। इस वजह से शाशा की मां ने उसे लावारिस छोड़ दिया था। बच्चे की तस्वीर वायरल हुई और अब उसके पास प्यार बरसाने वाला एक परिवार है। अब नए परिवार के बाद लोग शाशा को खुशहाल जिंदगी का आशीर्वाद दे रहे हैं।
छोटे से शाशा की गिनती दुनिया के उन तीन बच्चों में होती है जिसका जन्म बिना आंखों के हुआ था। बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां ने उसे बेसहारा छोड़ दिया था।
26
अपनी जिंदगी में इतनी बड़ी कमी के साथ जन्म लेने के बावजूद शाशा हमेशा हंसता रहता है। उसकी हंसमुख तस्वीरें देख लोग भी काफी खुश हैं।
36
रूस में जन्में शाशा को बेहद दुर्लभ बीमारी है। उसकी आंखें हैं ही नहीं। आमतौर पर लोगों की आंखें होती हैं लेकिन उसमें रोशनी नहीं होती। लेकिन शाशा की आंखें ही नहीं है।
46
बच्चे को जन्म के बाद अनाथआश्रम छोड़ दिया गया था , जहां 6 महीने तक उसकी देखभाल की गई। उसकी देखभाल कर रही महिला ने बताया कि वो बिल्कुल दूसरे बच्चों की तरह है। हंसमुख और खेलते रहने वाला।
56
शाशा के अलावा इस कंडीशन के साथ पैदा हुए बाकी दो बच्चों को काफी सारे हेल्थ इश्यूज हैं। शाशा की कंडीशन को SOX2 anophthalmia syndrome कहते हैं। ये हर ढाई लाख में मात्र 1 बच्चे को होता है।
66
शाशा की तस्वीरें वायरल होने के बाद एक परिवार ने उसे गोद ले लिया है। हालांकि, अपनी बीमारी की वजह से उसे हर 6 महीने में एक सर्जरी करवानी होगी। लेकिन उसकी नई फैमिली परिवार में शाशा के आने पर काफी खुश है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News