Published : Sep 22, 2020, 10:19 AM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 02:58 PM IST
हटके डेस्क: इक्कीसवी शताब्दी में लोग काफी फैशनेबल हो चुके हैं। अलग-अलग स्टाइल और ट्रेंड के मुताबिक यहां कपड़ों का पैटर्न बदलता रहता है। कभी फैशन में टाइट जींस आ जाती है तो कभी लूज। एक बार ट्रेंड खत्म हो जाने के बाद कपड़े आउट ऑफ फैशन हो जाते हैं। कुछ फैशन ट्रेंड्स को आकर्षक होते हैं लेकिन कुछ को देखकर कोई भी अपना माथा ठोंक लेगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर मशहूर ब्रांड गुची के नए जींस की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस जींस को देखने के बाद शायद कोई नॉर्मल इंसान इसे खरीदना पसंद नहीं करेगा। लेकिन फैशन वर्ल्ड में इसकी काफी डिमांड है। देखने में पुरानी और बेहद गंदी इस जींस की कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस घटिया जींस के लिए आपको 56 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। गुची के विंटर 2020 के कलेक्शन की ये जींस लांच होने से पहले ही चर्चा में है...
सोशल मीडिया पर गुची के इको आर्गेनिक डेनिम पैंट्स की काफी चर्चा हो रही है। गुची ने इसकी कीमत 56 हजार 5 सौ रूपये रखी है।
28
मशहूर इटालियन ब्रांड की इस जींस को इस तरह से बनाया गया है कि इसके पैरों के पास घास के धब्बे जैसे निशान नजर आ रहे हैं।
38
गुची ने इस डिजाइन को विंटर 2020 के कलेक्शन में शामिल किया है। इसे ग्रंज वाइब नाम दिया गया है।
48
इस जींस को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये बेहद पुराना है। इसमें स्टेंस ऐसे क्रिएट किये गए हैं कि देखने में ये बेहद नेचुरल लग रहा है।
58
जींस के डिजाइन की लॉन्चिंग के बाद फैशन वर्ल्ड में बहस छिड़ गई है। कुछ इससे इम्प्रेस है तो कुछ ने इसे बेकार बताया है। इस जींस को प्रिंट शर्ट और लोफर के साथ पेयर किया गया है।
68
गुची ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि विंटर 2020 के कलेक्शन का आकर्षक पार्ट ये डेनिम जींस, जिसे ऑर्गनिक कॉटन से बनाया गया है। इसकी खासियत है इसका स्टेन डिजाइन लुक।
78
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि गुची ने पुराने स्टाइल और गंदी डिजाइन वाले नए प्रोडक्ट निकाले है। पिछले साल गुची ने ऐसा ही स्पोर्टशूज उतारा था।
88
इन जूतों का डिजाइन गंदे ओल्ड शूज जैसा रखा गया, जिसकी कीमत थी 64 हजार रुपए। इसकी भी काफी चर्चा हुई थी। बेहद गंदे इन जूतों को फैशन की दुनिया में हड़कंप मचाने वाला कहा गया था।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News