हैवान ने 9th फ्लोर से फेंक दिए बिल्ली के बच्चे, लाशों के पास सिसकती रही मां

Published : Dec 13, 2019, 09:39 AM ISTUpdated : Dec 13, 2019, 12:54 PM IST

हटके डेस्क: फेसबुक पर D’Cat D’Hati नाम के फेसबुक पेज पर दिल को झकझोर देने वाली घटना शेयर की गई। इसमें एक क्रूर शख्स ने बिल्डिंग के नौवें तले से बिल्ली के तीन बच्चों को फेंककर उनकी जान ले ली। जब बिल्ली की मां वापस आई तो अपने बच्चों को इस हाल में देखकर वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई। दिल को झकझोर देने वाली इस घटना की तस्वीरें लोगों का दिल तोड़ रही है। 

PREV
15
हैवान ने 9th फ्लोर से फेंक दिए बिल्ली के बच्चे, लाशों के पास सिसकती रही मां
फेसबुक पर D’Cat D’Hati पेज पर जानवरों से जुड़ी खबरें और वीडियोज शेयर की जाती है।
25
इस पोस्ट में बिल्डिंग के नौंवे तले से फेंके गए बिल्ली के तीन बच्चे दिख रहे हैं।
35
तीनों बच्चे एक बैग में बंद थे। नीचे फेंके जाने के तुरंत बाद दो बच्चों की मौत हो गई।
45
एक बच्चे की मौत थोड़ी देर बाद तड़पने के बाद हो गई।
55
बच्चों की मां ने लौटकर थोड़ी देर अपने बच्चों को उठाने की कोशिश की। जब उसे अहसास हो गया कि बच्चे मर गए हैं, तो वो वहीं चुपचाप बैठ गई।

Recommended Stories