हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर बरपा है। अभी तक दुनिया में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14 लाख 31 हजार पार कर चुका है। जबकि मौतों का आंकड़ा 82 हजार है। ये वायरस अभी भी तेजी से फैल रहा है और इसे महामारी घोषित किया जा चुका है। इस वायरस की शुरुआत भले ही चीन से हुई थी, लेकिन इसने दुनिया के कई देशों में तबाही मचा रखी है। इसमें यूके भी शामिल है। यूके के प्राइम मिनिस्टर को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस देश में अभी तक कोरोना के कुल 55 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें मौत का आंकड़ा 6 हजार को पार कर चुका है। इस बीच यूके के ऑक्शन कंपनी सील एंड को ने ऑनलाइन के घर की बीडिंग की। जिसके लिए देखते ही देखते एक हजार से अधिक लोग आ गए। दरअसल, कोरोना के कारण इस घर के मालिक ने इसे कौड़ियों के दाम बेचने का फैसला किया था। घर की बिक्री के लिए तय राशि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।