देखते रह गए लोग और सड़क पर 'दौड़ने' लगा 139 साल पुराना घर, खिड़की-दरवाजे सहित हवा में चलता दिखा दो मंजिला मकान

हटके डेस्क: क्या आपने कभी किसी घर को चलते हुए देखा है? आप भी सोच रहे होंगे कि भला घर के पैर थोड़ी होते हैं कि वो चले या दौड़े? लेकिन सैन फ्रांसिस्को 21 फरवरी को पूरी तैयारी के साथ बड़े से घर को एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट किया गया। ये घर 139 साल पुराना है। लेकिन किसी वजह से इसे एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट करना पड़ा। घर को मूव करवाना काफी चैलेंजिंग था लेकिन आखिरकार कई लोगों ने मिलकर इस काम को कर दिखाया। अपने एड्रेस से 6 ब्लॉक दूर इसे दुबारा बसाया गया। सड़क पर दोमंजिला घर को चलते देख हैरान हो गए लोग... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2021 8:01 AM IST
15
देखते रह गए लोग और सड़क पर 'दौड़ने' लगा 139 साल पुराना घर, खिड़की-दरवाजे सहित हवा में चलता दिखा दो मंजिला मकान

21 फरवरी 2021 को अचानक सैन फ्रांसिस्को की सड़क पर लोगों ने एक दो मंजिला घर को मूव होते देखा। लोग हैरान थे कि सड़क पर दो मंजिला घर शिफ्ट की जा रही थी। ये घर अपनी बड़ी खिड़कियों और दरवाजों के साथ शिफ्ट की गई। 
 

25

पहले ये घर 807 Franklin St में बसा था। 139 साल पुराने इस घर को एरिया में डेवलपमेंट वर्क के लिए तोड़ा जाना था। लेकिन घर के मालिक ने इसे तोड़ने की जगह इसे शिफ्ट करने का फैसला किया। इसके लिए मालिक ने वेटेरन हाउस मूवर फिल जॉय से बातचीत की। 

35

घर को एक से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए शहर की कुल 15 एजेंसियों से परमिशन ली गई। इसके बाद घर को बड़ी सी लॉरी में लोड किया गया। इसमें कई वर्कर शामिल थे। बड़ी सावधानी से इस दो मंजिला घर को मूव करवाया गया। 

45

फिल ने बताया कि घर को शिफ्ट करने की प्लानिंग में ही कई साल लग गए। इसके बाद पूरे घर को ट्रक में उठाकर लोड कर दिया गया। सड़कों पर लोग भी हैरान हो गए कि ये घर शिफ्ट करने का कैसा तरीका है? 

55

इस शिफ्टिंग के दौरान सड़कों को खाली करवाया गया। साथ ही इस शिफ्टिंग में बांस का इस्तेमाल किया गया। ट्रैफिक सिग्नल को भी चेंज किया गया। इसके बाद बड़े से ट्रक पर घर को चढ़ाकर शिफ्ट किया गया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos