सेमरा की मौत के बाद हाकन ने उसके नाम से करवाया गया एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कैश करवाया जइसेमिन उसे 36 लाख रुपए मिले। लेकिन इससे पहले की वो हमेशा के लिए कानून से बच निकलता, वहां मौजूद एक टूरिस्ट ने जो वीडियो कैद किया था, वो सामने आ गया। इसी वीडियो के आधार पर कोर्ट ने हाकन को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।