डॉक्टर ने PHOTOS में दिखाया- कैसे मौत देता है कोरोना? कैमरे में कैद किया वार्ड में मरते मरीजों का दर्द

हटके डेस्क: कोरोना माहमारी की भयावहता से सारी दुनिया त्रस्त है। लाखों लोगों को मौत देने के बाद अब इसके वैक्सीन ने दुनिया नई उम्मीद दी है। हर तरफ मौत का कोहराम मचाने वाले इस वायरस का असली चेहरा अस्पतालों के उन डॉक्टर्स ने देखा, जो मरीजों का इलाज कर रहे थे। इस बीच अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने वाले एक डॉक्टर ने अपने साथियों को कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए कैमरे में कैद किया। ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज की सीरीज में लॉस एंजिलिस के USC Medical Center’s Department of Emergency Medicine में काम करने वाले डॉ स्कॉट कोबनर (Dr Scott Kobner) ने कोरोना के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स की फोटोज खींची। डॉ स्कॉट ने अपनी Leica M6 and M10 कैमरा की मदद से वार्ड के अंदर फोटोज कैद की। डॉ स्कॉट ने ये तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की। अभी तक लॉस एंजिलिस में कोरोना से 19 हजार 880 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टरों की तकलीफ दिखाती तस्वीरें हैं भावनात्मक...  

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 6:10 AM IST

110
डॉक्टर ने PHOTOS में दिखाया- कैसे मौत देता है कोरोना?  कैमरे में कैद किया वार्ड में मरते मरीजों का दर्द

कोविड 19 के एक मरते मरीज को बचाने की हर संभव कोशिश में लगे तीन डॉक्टर। नर्स डोरिस रोल्डन (राइट) एपिनेफ्रीन की खुराक मरीज को देती हुई। जबकि नर्स जेरेमी हिल सीपीआर करती हुई और डॉ रूबेन गुज़मैन उसकी सांस जांचते हुए नजर आ रहे हैं। 
 

210

डॉ न्हू-न्युएन ले (राइट) डॉ चेस लूथर को कोरोना मरीज की जान बचाने के लिए निर्देश देते हुए।  मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसे बचाने की कोशिश में वार्ड में टेंशन का माहौल है। 

310

कोरोना मरीज के सिर के पास खड़े होकर उससे बातचीत करने की कोशिश करते डॉक्टर ब्रेट बर्रो। मरीज पहले अपने घर पर क्वारेंटाइन था लेकिन उसे साँस लेने में भारी दिक्कत होने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।  

410

600 बेड वाले इस अस्पताल के फूल होने के बाद 24 घंटे ड्यूटी पर लगे डॉक्टर्स ने एम्बुलेंस में भी मरीजों का इलाज किया। तस्वीर में- गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीज का इलाज करता डॉक्टर।  
 

510

डॉ डारिया ओसिपचुक कोविड 19 की वजह से सांस की समस्या से जूझ रहे एक युवक को इंटब्यूट करने से पहले आखिरी बार अपनी टीम को देखती हुई। डॉक्टर की आंखों का खौफ तस्वीर में साफ़ नजर आ रहा है। 
 

610

विंटर्स में अपने चरम में पहुंचे कोविड की वजह से अस्पताल में जब बेड्स कम पड़ गए तब इस तरह के टेंट्स बनाकर उनका इलाज किया गया। यहां भी 24 घंटे डॉक्टर्स मौजूद रहे। 
 

710

न्यूयॉर्क में अस्पताल के बाहर भी टेंट्स लगाए गए। हर तरफ सिर्फ कोरोना मरीजों का कोहराम नजर आ रहा था। हर तरफ मौत का तांडव नजर आ रहा था। 

810

अपनी तस्वीरों की सीरीज में डॉ स्कॉट की ये सबसे इमोशनल तस्वीर रही।  कोरोना मरीज को आए अटैक के बाद डॉ मौली उम्मीद से मॉनिटर देखते हुए कि कहीं उन्हें जीवन की एक किरण नजर आ जाए।  
 

910

डॉ केटी रॉस और डैन ड्वर्टिस इमरजेंसी में COVID-19 के कई रोगियों की देखभाल के बारे में चर्चा करते हुए। मास्क कवर के साथ उनके लिए बातचीत करना मुश्किल होता है। 

1010

एक मरीज की देखभाल में कई डॉक्टर लगे रहते हैं। जिस वायरस के डर से लोग एक-दूसरे से दूर रहना पसंद करते थे, उसमें डॉक्टर दिन रात काम करते दिखे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos