WHO ने भी माना कि इस तरह की ट्रेनिंग को तत्काल रोक देना चाहिए। ये आगे कई तरह की बीमारियां फैला सकता है। वहीं EcoHealth Alliance के मुताबिक, दुनिया में 1.67 मिलियन वायरस हैं जो जानवरों इंसान में फ़ैल सकते हैं। ऐसे में इस तरह के मिलिट्री एक्टिविटीज से समस्या और बढ़ सकती है।