मौत से पहले पहाड़ी पर पत्नी के साथ ली रोमांटिक सेल्फी, इस तस्वीर के बाद की कहानी जान उठ जाएगा प्यार से भरोसा

हटके डेस्क: प्यार में विश्वास काफी जरुरी होता है। अगर आपको अपने पार्टनर पर विश्वास है तो उसके खौफनाक इरादें भी आपको नजर नहीं आएंगे। 2018 में तुर्की के रहने वाले 40 साल के हाकन एसल (Hakan Aysal) ने अपनी प्रेग्नेंट बीवी को पहाड़ी से धक्का दे दिया। इस हादसे में हाकन की पत्नी सेमरा एसल की मौत हो गई। अपनी सात महीने की प्रेग्नेंट बीवी को पहाड़ी से फेंकने से पहले उसके पति ने साथ में सेल्फी भी ली थी। इसमें सेमरा हंसती नजर आ रही थी। लेकिन अब जाकर सामने आया कि ये हादसा नहीं बल्कि मर्डर था। सेमरा के साथ उसके अजन्में बच्चे की मौत के चार्ज में 40 साल के हाकन को अरेस्ट कर लिया गया है। इंश्योरेंस के पैसों के लिए किया मर्डर... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 2:27 AM IST / Updated: Feb 24 2021, 08:00 AM IST
15
मौत से पहले पहाड़ी पर पत्नी के साथ ली रोमांटिक सेल्फी, इस तस्वीर के बाद की कहानी जान उठ जाएगा प्यार से भरोसा

सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को मौत के मुंह में फेंकने वाले पति का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हाकन अपनी पत्नी को पहाड़ी के ऊपर से धक्का देता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जिसे दुर्घटना समझा जा रहा था, वो मामला मर्डर का निकला। 

25

हाकन अपनी 32 साला की पत्नी को घुमाने के लिए बाहर ले गया था। वहां उसने बटरफ्लाई वैली में अपनी पत्नी को पहले पहाड़ी पर चढ़ाया। दोनों ने साथ में सेल्फी भी ली। लेकिन सेमरा को बिलकुल अंदाजा नहीं था कि उसके पति के मन में क्या चल रहा है? सेमरा ने हंसकर अपने पति के साथ सेल्फी खिंचवाई। 

35

सेल्फी लेने के बाद हाकन ने सेमरा को पहाड़ी से धक्का दे दिया और मामले एक्सीडेंटल घोषित कर दिया। इसके बाद उसने सेमरा के नाम से जमा इंश्योरेंस का पैसा भी निकाल लिया। जब मामले की जांच हुई तो अचानक एक वीडियो सामने आया, जिसे वहां मौजूद एक दूसरे पर्यटक ने कैद किया था। इसमें देखा गया कि सेमरा को असल में धक्का दिया गया था। 

45

 कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया कि हाकन ने मर्डर का प्लान बना लिया था। इसी वजह से वो अपनी पत्नी के साथ तीन घंटे तक पहाड़ी की चोटी पर बैठा था। ताकि जब आसपास कोई ना हो तो सेमरा को धक्का दे सके। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने अपनी प्रेग्नेंट बीवी को नीचे धकेल दिया और इसे एक्सीडेंट का नाम दे दिया। 

55

सेमरा की मौत के बाद हाकन ने उसके नाम से करवाया गया एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कैश करवाया जइसेमिन उसे 36 लाख रुपए मिले। लेकिन इससे पहले की वो हमेशा के लिए कानून से बच निकलता, वहां मौजूद एक टूरिस्ट ने जो वीडियो कैद किया था, वो सामने आ गया। इसी वीडियो के आधार पर कोर्ट ने हाकन को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। 


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos