नोटबंदी के बाद सरकार ने पुराने नोटों को बंद कर नए नोट लांच किये थे। इन करारे और साथ ही रंग-बिरंगे नोटों पर बनी तस्वीरें हर मायने में खास है। हर एक तस्वीर के पीछे अपनी कहानी है। आज हम आपको इन्हीं तस्वीरों का मतलब समझाने जा रहे हैं....
हल्के भूरे रंग के 10 के नए नोट पर कोणार्क के सन टेम्पल की फोटो छपी है। ओडिशा स्थित इस जगह पर पूरी दुनिया से टूरिस्ट पहुंचते हैं। हमारे 10 के नए नोट में इसी जगह की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
26
हरे रंग के चटक बात 50 रुपए के नए नोट की करें तो इसमें एक रथ की तस्वीर लगी है। इस रथ को हंपी का रथ कहते हैं। इस रथ के बारे में कहा जाता है कि ये सम्राट अशोक के शासन काल का रथ है।
36
100 का नया नोट ब्लू और पर्पल रंग का है। इसमें गुजरात के पाटन में बने रानी के बावड़ी की तस्वीर बनी है। ये बावड़ी सोलंकी वंश की रानी उदयामती ने अपने पति भीमदेव की याद में बनवाया था।
46
मोदी सरकार ने गोल्डन शेड में 200 का नया नोट लांच किया है। इसमें मध्यप्रदेश के सांची का स्मारक बना हुआ है।
56
500 के नए नोट को गहरे हरे रंग का बनाया गया है। इसमें लाल किले की तस्वीर बनी है।
66
आखिर में बात करते हैं नए नोटों की सबसे आकर्षक कड़ी में शामिल 2000 की। इस नोट में मंगलयान की तस्वीर बनी है। ये हमें अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक खास अचीवमेंट की याद दिलाने के लिए है। दरअसल, 24 सितंबर 2014 को हमने मंगलयान का सफल प्रक्षेपण किया था। इसके साथ ही हम रूस, नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की लिस्ट में शामिल हो गए थे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News