कोरोना के नाम पर सिर्फ 4 दिन में ठगों ने लगाया चूना, ठग लिए साढ़े 8 करोड़ रुपए
एक तरफ जहां कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के लोग आतंकित हैं, वहीं इसके नाम पर ठगों ने भी अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 4 दिनों में ठगों ने कोरोना से बचाव के नाम पर ब्रिटेन के लोगों से करीब साढ़े 8 करोड़ रुपए ठग लिए हैं। ये ठग खुद को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन विभाग से जुड़ा बता कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ये सारा काम ऑनलाइन करते हैं और लोगों की ईमेल आईडी तक हैक कर उनकी निजी जानकारियां चुराने की कोशिश करते हैं। ब्रिटेन की पुलिस ने अब तक ईमेल हैकिंग की कोशिश के 200 मामलों की रिपोर्ट दर्ज की है। इसके जरिए फ्रॉड करने वाले गिरोह के लोग यूजर्स के बैंक अकाउंट और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं। ज्यादातर मामले कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऑनलाइन सेल में धोखाधड़ी के आ रहे हैं। ये ऑर्डर और पैसे तो ले लेते हैं, लेकिन कस्टमर्स तक सामान नहीं पहुंचाते। इन सामानों में हैंड सेनिटाइजर से लेकर फेस मास्क तक शामिल हैं, जिनकी बाजार में भारी कमी हो गई है। ऑनलाइन ठगी करने वाले ये गिरोह ज्यादातर बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते हैं। ये ठग यह भी दावा करते हैं कि वे एचएमआरसी (हिज मैजेस्टी रेवेन्यू एंड कस्टम) विभाग से जुड़े हैं और उनका पैसा वापस दिलवा देंगे। तस्वीरो में देखें कोरोना के नाम पर ठगों ने ब्रिटेन में कैसा जाल फैलाया है।
Manoj Jha | Published : Mar 22, 2020 7:29 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:48 PM IST
कोरोना वायरस के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार शख्स अब अपना सिर पीटने के सिवा कुछ भी नहीं कर सकता। पुलिस के लिए ऐसे ठगों का पता लगा पाना आसान नहीं है।
ठगी की ज्यादातर घटनाएं फेस मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री को लेकर हो रही है, जिनकी बाजार में किल्लत है।
कोरोना वायरस के नाम पर ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई एक महिला हैरत में पड़ी हुई है।
ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए ये लोग शायद यह सोच रहे हैं कि कैसे इस जाल में फंस गए।
ठगों के गिरोह बहुत ही शातिर हैं। उन्हें ऑनलाइन ठगी में महारत हासिल है।
इस कोलाज में जहां ठगी के शिकार लोग दिख रहे हैं, वहीं ऑनलाइन ठगी करने वालों के मोडस ऑपरेंडी को भी दिखाया गया है।
कोरोना वायरस के नाम पर ठगी करने वाले ज्यादातर बुजुर्गों को ही अपना निशाना बनाते हैं। ये उनके आसान टार्गेट होते हैं।
कोरोना के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ एक बुजुर्ग शख्स।
इंग्लैंड के लेस्टर शहर में इस तरह की ठगी की कई घटनाएं सामने आई हैं।
ऑनलाइन ऑर्डर की डिलिवरी करने वाला एक शख्स। ठगी की ज्यादातर घटनाओं को ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर ही अंजाम दिया गया है।