बिजनेस डेस्क। आज के समय में कहीं भी पैसा लगाने से पहले लोग यह देखते हैं कि इसमें कहीं कोई जोखिम तो नहीं है। इसका मतलब यह है निवेश किया गया पैसा कहीं डूबेगा तो नहीं। दूसरी जो बात देखी जाती है, वह निवेश पर मिलने वाले मुनाफे की है। फिर भी जहां गारंटीड रिटर्न मिले, वहां लोग पैसा लगाना ज्यादा ठीक समझते हैं। ऐसी कई स्कीम्स भी होती हैं, जिनमें निवेश पर ज्यादा रिटर्न देने की बात कही जाती है, लेकिन वहां जोखिम ज्यादा होता है। ऐसी स्थिति में पैसा वहीं लगाना चाहिए, जहां रिटर्न भले ही कम हो, लेकिन उसके मिलने की गांरटी हो। जानते हैं ऐसी ही कुछ फिक्सड इनकम स्कीम्स के बारे में।
(फाइल फोटो)