हटके डेस्क: कभी आपने सोचा है कि अचानक आपके सामने एक ऐसा मंजर आए, जिसमें घर के दरवाजे हिलने लगे, खिड़कियों के कांच चटकने लगे। लेकिन इसकी वजह भूकंप नहीं थी। मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरुत में लोगों को कुछ ऐसा ही महसूस हुआ। बेरुत में अचानक भीषण धमाका हुआ। इस हादसे ने पूरे बेरूत को हिलाकर रख दिया। ये धमाका हादसा है या साजिश फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस धमाके से भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 70 से अधिक लोग मारे गए और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है। जर्मनी के भू-विज्ञान केंद्र जीएफजेड के अनुसार, यह विस्फोट इतना तीव्र था कि अगर भूकंप से इसकी तुलना करें तो इसकी तीव्रता 3.5 थी। इसे भूमध्य सागर के पार 200 किलोमीटर (180 मील) से अधिक दूर तक सुना और महसूस किया गया। धमाके के बाद बेरुत का जो हाल नजर आया, वो दिल को दहलाने वाला है। इन तस्वीरों को देखने से पहले आपको कलेजा मजबूत करना पड़ेगा।
इस धमाके में मात्र 12 सेकेंड में पूरा शहर तबाह हो गया। विस्फोट के बाद जगह - जगह दिखाई दिया सिर्फ धुएं का गुब्बार।
210
हादसे से पहले बेरुत की तस्वीर। उस दौरान वहां बेहद शान्ति थी। कोई सोच भी नहीं सकता था कि बस कुछ पलों के बाद वहां तबाही मच जाएगी। टापू पर पीले रंग का झंडा लहरा रहा था।
310
बस 12 सेकंड में वहां इतना जोरदार धमाका हुआ कि सबकुछ हिल गया। हादसे के बाद घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तस्वीर में देखें घायल को अस्पताल ले जाता एक व्यक्ति।
410
खून से लथपथ लोगों बेहाल नजर आए। गाड़ियों के जरिए अस्पताल ले जाते दिखें लोग। हर तरफ खून फैला था। ये दिल को दहलाने वाला मंजर था।
510
जोरदार धमाके के कारण आसमान में धुएं का गुब्बार फैल गया फिर लाल धुआं दिखाई देने लगा।
610
तस्वीर में आप देख सकते हैं क्षतिग्रस्त इमारतों में आग बुझाने पहुंची टीम को, जिन्होनें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
710
हादसे के बाद अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। अभी ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं।
810
हादसे में हजारों गाड़िया भी हुई तबाह हुईं। किसी गाड़ी का कांच टूटा तो कोई गाड़ी बुरी तरह जल गई।
910
ये तस्वीर आपको भावुक कर देगी। अपनों को तलाशता एक बेबस इंसान।
1010
बताया जा रहा है कि इस धमाके से करोड़ों का नुकसान हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ 70 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिसकी संख्या में अभी और बढ़त हो सकती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News