हटके डेस्क: कभी आपने सोचा है कि अचानक आपके सामने एक ऐसा मंजर आए, जिसमें घर के दरवाजे हिलने लगे, खिड़कियों के कांच चटकने लगे। लेकिन इसकी वजह भूकंप नहीं थी। मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरुत में लोगों को कुछ ऐसा ही महसूस हुआ। बेरुत में अचानक भीषण धमाका हुआ। इस हादसे ने पूरे बेरूत को हिलाकर रख दिया। ये धमाका हादसा है या साजिश फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस धमाके से भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 70 से अधिक लोग मारे गए और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है। जर्मनी के भू-विज्ञान केंद्र जीएफजेड के अनुसार, यह विस्फोट इतना तीव्र था कि अगर भूकंप से इसकी तुलना करें तो इसकी तीव्रता 3.5 थी। इसे भूमध्य सागर के पार 200 किलोमीटर (180 मील) से अधिक दूर तक सुना और महसूस किया गया। धमाके के बाद बेरुत का जो हाल नजर आया, वो दिल को दहलाने वाला है। इन तस्वीरों को देखने से पहले आपको कलेजा मजबूत करना पड़ेगा।