हटके डेस्क: भारत में इस समय ड्रग डीलर्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद देश में छिपे ड्रग डीलर्स की चर्चा में तेजी आ गई है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के उस देश के बारे में जहां सड़कों पर ड्रग बेचा जाता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस देश में एचआईवी पीड़ित की संख्या भी काफी ज्यादा है। यानि यहां रहने वाले लोग ड्रग्स लेकर एक-दूसरे को एचआईवी फैला रहे हैं। 30 लाख की आबादी वाले इस देश में रहने वाले हर एक सौ पच्चीस में से 1 शख्स HIV पॉजिटिव हैं। ये शहर है मेक्सिको का तिजुआना शहर। इस शहर पर ड्रग्स डीलर का राज चलता है। इस शहर में रात की जिंदगी की तस्वीरेँ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ इस तरह इस शहर को बर्बाद कर रहे हैं ड्रग माफिया...