इस शहर में फुटपाथ पर बिकता है ड्रग्स

हटके डेस्क: भारत में इस समय ड्रग डीलर्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद देश में छिपे ड्रग डीलर्स की चर्चा में तेजी आ गई है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के उस देश के बारे में जहां सड़कों पर ड्रग बेचा जाता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस देश में एचआईवी पीड़ित की संख्या भी काफी ज्यादा है। यानि यहां रहने वाले लोग ड्रग्स लेकर एक-दूसरे को एचआईवी फैला रहे हैं। 30 लाख की आबादी वाले इस देश में रहने वाले हर एक सौ पच्चीस में से 1 शख्स HIV पॉजिटिव हैं। ये शहर है मेक्सिको का तिजुआना शहर। इस शहर पर ड्रग्स डीलर का राज चलता है। इस शहर में रात की जिंदगी की तस्वीरेँ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ इस तरह इस शहर को बर्बाद कर रहे हैं ड्रग माफिया... 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 11:03 AM IST / Updated: Sep 11 2020, 06:54 PM IST
110
इस शहर में फुटपाथ पर बिकता है ड्रग्स

मेक्सिको का ये शहर अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर पड़ता है। यहां के तिजुआना शहर में ड्रग डीलर्स का आतंक है। 

210

यहां आपको फुटपाथ पर भी ड्रग्स बेचते लोग दिख जाएंगे। पाउडर से लेकर इंजेक्शंस तक में यहां ड्रग्स कंज्यूम किया जाता है। 

310

ड्रग्स के अलावा इस शहर में प्रॉस्टीट्यूशन भी उसी लेवल में फैला हुआ है। यहां असुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। 

410

शायद यही कारण है कि इस देश में HIV पीड़ितों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर एक सौ पच्चीस में से एक शख्स को HIV है। 

510

फोटोग्राफर मैल्कम लिंटन और राइटर जॉन कोहेन ने इस शहर में रहकर यहां के लोगों की लाइफ को बेहद नजदीक से देखा है। 

610

इन फोटोग्राफर्स ने लोगों की लाइफ को दिखाने के लिए फोटो खींचकर लोगों के सामने रखा। जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे ड्रग्स और एचआईवी ने शहर को बर्बाद कर दिया। 

710

रात को यहां लोगों की जिंदगी अलग हो जाती है। सड़क पर यूं गई ड्रग्स बेचा जाता है। ड्रग माफियाओं में किसी तरह का कोई डर नहीं होता। 

810

ड्रग्स की वजह से लोगों को जिंदगी यहां दाव पर लगी रहती है। कई लोग मारे जाते हैं। यहां रहने वाले कई बच्चे इस वजह से अनाथ हो चुके हैं। 

910

कई बच्चे भी एचआईवी पॉजिटिव हैं। सरकार इनपर लगाम लगाने की कोशिश में है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। 

1010

कई ड्रग तस्कर जेल में बंद हैं लेकिन इसके बावजूद यहां तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। कहा जा सकता है कि ये शहर तस्करों का सबसे बेस्ट अड्डा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos