जानवरों की दुनिया से सामने आई शॉकिंग तस्वीरें, जान जोखिम में डाल कैद किये रोंगटे खड़े करने वाले पल

Published : Jul 20, 2020, 04:43 PM ISTUpdated : Jul 21, 2020, 11:56 AM IST

हटके डेस्क: फोटोग्राफर्स की जिंदगी काफी मुश्किल होती है। परफेक्ट एंगल और परफेक्ट पल कैद करने के लिए उन्हें काफी इन्तजार करना पड़ता है। खासकर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स की जिंदगी काफी रोमांचक होती है। इंसान तो तस्वीरों के लिए पोज कर देते हैं लेकिन जानवरों के परफेक्ट मोमेंट्स के लिए कई बार फोटोग्राफर्स को महीनों इन्तजार करना पड़ता है। सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल नेचर एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स नेचर इन एक्शन ने कांटेस्टकरवाया था जिसमें जंगली जानवरों की बेस्ट तस्वीरों को पुरस्कृत किया गया। इनमें दुनियाभर के कई फोटोग्राफर्स ने हिस्सा लिया। अब लोगों के साथ इस कांटेस्ट में भेजे गए बेहतरीन तस्वीरों को शेयर किया गया है। रोंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही है। आप भी देखिये इसमें शामिल बेस्ट फोटोज... 

PREV
110
जानवरों की दुनिया से सामने आई शॉकिंग तस्वीरें, जान जोखिम में डाल कैद किये रोंगटे खड़े करने वाले पल

ब्रिटिश फोटोग्राफर द्वारा नदी में छलांग लगाते वन्यजीवों के इस अविश्वसनीय शॉट ने अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया है। फोटोग्राफर का नाम एंडी हाउ है। 

210

नॉर्वे के एक लोमड़ी के शव पर नोचते हुए ईगल्स की यह आश्चर्यजनक तस्वीर को रनर अप बनाया गया। इसे नॉर्वे के फोटोग्राफर बोजर्न स्टेएडल ने खींचा है। 

310

नार्वे के फ़ोटोग्राफ़र Bjoern Stuedal ने ग़ज़ल के बच्चे का शिकार करते बाघ की इस तस्वीर को खींचा। इसे भी काफी प्रेज किया गया। 
 

410

केविन पिग्ने द्वारा लिए गए इस तस्वीर को भी सराहा गया। 

510

पॉल स्मिथ की एक और तस्वीर। हंगरी में हॉर्टोबैगी नेशनल पार्क में भोजन बांटते दो खुरों की इस तस्वीर की बहुत प्रशंसा की गई थी। 

610

ओवरऑल रनर-अप रहे लुईस के लेउ मैकडेन। इस तस्वीर के लिए फोटोग्राफर ने दो दिन का  इंतजार किया था। 

710

एंडी की एक और तस्वीर की बहुत प्रशंसा की गई थी। इसमें एक जंगली जानवर के गर्दन से लिपटा शेर नजर आ रहा है। 

810

पक्षी हमेशा एक लोकप्रिय विषय होते हैं और पॉल स्मिथ ने किंगफिशर का ये शॉट क्लिक किया है। इसे प्रतियोगिता में तीसरे स्थान मिला। 

910

बांग्लादेश में घोंसले से बाहर निकालने वाले पक्षी की इस तस्वीर की भी बहुत प्रशंसा की गई। 32 साल के स्नैपर नफीस अमीन ने बताया कि कैसे उन्हें ढाका के अपने गृह शहर में शॉट लेने के लिए लगभग दो घंटे इंतजार करना पड़ा। 

1010

 दक्षिण जॉर्जिया के निक डेल ने सम्राट पेंगुइन की ये अद्भुत तस्वीर ली। 

Recommended Stories