बिन मास्क दुकान में घुस रही थी महिला, रोका तो बेशर्मी से वहीं कपड़े उतार करने लगी शर्मनाक हरकत

Published : Jul 20, 2020, 01:17 PM ISTUpdated : Jul 20, 2020, 04:52 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने अब लोगों की लाइफस्टाइल काफी बदल दी है। लोगों को मास्क लगाना अपनी डेली लाइफ में शामिल करने की जरुरत है। चूंकि, वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है ऐसे में लोगों को अपनी डेली रूटीन चेंज करने की जरुरत है। लेकिन कुछ लोग अभी भी मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। खासकर ऐसे लोगों को जब मास्क पहनने को बोला जा रहा है तो कोई दुकानदार को पीटते नजर आ रहा है तो कोई हंगामा करते नजर आ रहा है। हाल ही में कैलिफोर्निया के एक मॉल में जब एक महिला को मास्क पहनने को बोला गया तो उसने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि स्टोर के फ्लोर पर पेशाब भी कर दिया। इसके बाद स्टोर ने पुलिस को कॉल कर महिला को अरेस्ट करवाया। 

PREV
16
बिन मास्क दुकान में घुस रही थी महिला, रोका तो बेशर्मी से वहीं कपड़े उतार करने लगी शर्मनाक हरकत

कैलिफोर्निया के वेरिजॉन स्टोर में एक महिला को मास्क ना पहनने के कारण एंट्री नहीं दी गई। इसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया। 

26

हंगामा होते ही स्टोर ओनर ने पुलिस को कॉल कर दिया। स्टोर ने महिला को कई बार वहां से जाने को कहा तब भी महिला सुनने को तैयार नहीं थी। 

36

काफी देर तक महिला ने हंगामा करना बंद नहीं किया। अचानक बहस करते हुए महिला ने वहीँ पेशाब कर दिया। इसके बाद वहां सनसनी मच गई। 

46

काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस वहां पहुंची। जिसने भी इस  खबर को सुना वो हैरान रह गया। इस घटना के बाद पुलिस अब सीसीटीवी कैमरा के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है।  

56

अमेरिका में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढे हैं। फिलहाल अमेरिका दुनिया में संक्रमितों और मौत के मामले में नंबर वन पर चल रहा है। (तस्वीरें- डेली मेल से )
 

66

अमेरिका में लोग मास्क लगाना अवॉयड कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मास्क ना लगाने की वजह से ही यहां कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी लोग मास्क लगाने से इंकार कर रहे हैं। (तस्वीरें- डेली मेल से )

Recommended Stories