हटके डेस्क: पूरी दुनिया की नजरें कोरोना वायरस पर टिकी है। हर दिन इसके बढ़ते संदिग्धों की संख्या मॉनिटर की जा रही है। लोगों को इस वायरस के बारे में अवेयर किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि भारत सहित दुनिया के कुछ देशों में कोरोना से ज्यादा तबाही एक और वायरस फैला रहा है। इस वायरस का नाम है H1N1, जिसे स्वाइन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। भारत में जहां अभी कोरोना वायरस के करीब डेढ़ सौ मामले सामने आए हैं, वहीं तीन लोगों की मौत हुई है। लेकिन आपको बता दें कि मात्र फरवरी और मार्च में भारत में स्वाइन फ्लू से लगभग 15 सौ लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं इस फ्लू ने 28 लोगों की जान ले ली है। ऐसे में जरुरी है स्वाइनफ्लू से भी बचाव की।