Published : Mar 18, 2020, 01:13 PM ISTUpdated : Mar 18, 2020, 02:14 PM IST
कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा। दुनिया के ज्यादातर देश इस वायरस के फैलने से बड़ी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। पूरी दुनिया में लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, वहीं हजारों की मौत हो चुकी है। इससे बचाव के लिए लोगों को एक जगह जुटने से रोका जा रहा है, लेकिन मलेशिया की राजधानी कुआलालंमपुर की एक मस्जिद में 27 फरवरी से 1 मार्च तक चले एक आयोजन में करीब 16 हजार लोग जुटे, जिनमें 1,500 विदेशी भी थे। इसके चलते मलेशिया में कोरोना बहुत तेजी से फैला। बता दें कि मलेशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 673 मामले सामने आ चुके हैं। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि संक्रमण के मामले मस्जिद में हुए समारोह के बाद तेजी से बढ़े। इस समारोह में शामिल एक युवक की मंगलवार को मौत भी हो गई। बताया जाता है कि मस्जिद में यह आयोजन इस्लामिक मूवमेंट तबलीगी जमात ने कराया था। इस आयोजन में शामिल होने के लिए कनाडा, नाइजीरिया, भारत, चीन, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया से भी लोग गए थे। फिलहाल, इस मस्जिद को अब बंद कर दिया गया है, लेकिन इसे मलेशियाई सरकार की एक बड़ी सुरक्षा चूक बताया जा रहा है। तस्वीरों में देखें मलेशिया में कोरोना वायरस के चलते कैसी स्थिति बन गई है।
कुआलालंमपुर के सिरी पेतलांग इलाके में स्थित इस मस्जिद में हुए आयोजन में मलेशिया के अलावा विदेशों से भी आए लोग शामिल हुए थे।
210
मस्जिद में हुआ आयोजन 4 दिनों तक चला था। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद मस्जिद को बंद कर दिया गया है।
310
मलेशिया की एक मस्जिद। अब यहां लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है।
410
अब लोग मलेशिया में मस्जिदों में नहीं जा सकते। मस्जिद में हुए आयोजन के कारण कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के चलते सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
510
कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की वजह से लोग अब सचेत हो गए हैं। ऑफिसों और दूसरी जगहों पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
610
मलेशिया की राजधानी कुआलालंमपुर की एक मस्जिद के सामने खड़ी दो महिलाएं। एहतियात बरतते हुए इन्होंने मास्क पहन रखे हैं, लेकिन मस्जिद में जाना मना है।
710
कुआलालंमपुर के इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की वजह से सन्नाटा फैला हुआ है। कहीं-कहीं इक्के-दुक्के लोग नजर आते हैं।
810
सार्वजनिक जगहों पर लोगों की भीड़ कम हो गई है। जो लोग नजर आते भी हैं, उन्होंने मास्क पहन रखे हैं। वायरस के फैलने से हर कोई चिंतित और परेशान है।
910
मलेशिया की राजधानी कुआलालंमपुर की एक मस्जिद के पास से गुजरते लोग। इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।
1010
कुआलालंमपुर की एक मस्जिद के सामने मास्क पहने पर्यटक फोटो खिंचवा रहे हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News