हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना के मामलों में हर दिन के साथ तेजी आ रही है। अभी तक संक्रमितों की संख्या 41 लाख पार कर चुका है। साथ ही मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस से बचाव के लिए अभी तक कोई भी दवा नहीं बन पाई है। कई देशों ने इसके वैक्सीन को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही कई देशों में इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है। लेकिन अभी तक ऐसा कोई भी वैक्सीन नहीं आ पाया है, जिससे कोरोना के ठीक होने का दावा किया जा सकता है। इस बीच साउथ चेन्नई में दो लोगों ने कोरोना की दवाई बनाने का दावा किया। लेकिन जब उन्होंने दवा पी, तो दोनों की तबियत खराब हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान 1 शख्स की मौत हो गई। इस शॉकिंग मामले ने दुनिया का ध्यान खींचा...