बाप रे बाप! एक साथ निकले सैंकड़ों घड़ियाल, 10 सेकंड में चट कर सकते हैं हट्टा-कट्टा इंसान

हटके डेस्क: दुनिया में कई जानवर विलुप्त होने की कगार पर हैं। इनके संरक्षण के लिए सरकार कई कदम उठाती है। लेकिन जब तक देश के नागरिक इस दिशा में सहयोग नहीं देंगे, कोई ख़ास अंतर नहीं आ सकता। भारत के राजस्थान से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शिवांग मेहता ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इसमें नदी के किनारे घड़ियाल के बच्चीं का झुंड नजर आया। एक साथ इतने घड़ियाल की तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रहा है। बता दें कि घड़ियाल अब विलुप्त होने की कगार पर है। ऐसे में एक जगह पर निकले सैंकड़ों घड़ियाल की तस्वीर लोगों को चौंका रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 11:03 AM
16
बाप रे बाप! एक साथ निकले सैंकड़ों घड़ियाल, 10 सेकंड में चट कर सकते हैं हट्टा-कट्टा इंसान

साउथ एशिया के ये घड़ियाल विलुप्त होने की कगार पर हैं।  राजस्थान में चम्बल नदी से निकले घड़ियाल की ये तस्वीरें इन दिनों चर्चा में है। 

26

ये घड़ियाल मिट्टी में आराम करते नजर आए। एक साथ इतने घड़ियाल कई सदियों बाद  देखने को मिले। 

36

जब भी घड़ियाल अंडे देती है, तो उन्हें जैकाल या चिड़िया खा जाते हैं। लेकिन इस बार लोकल लोगों ने जब घड़ियाल के अंडे देखे तो उसे बांध बनाकर बचा लिया गया। 

46

दिल्ली के 39 साल के फोटोग्राफर ने बताया कि जब वो नदी के किनारे पहुंचे तो वहाँ एक साथ इतने घड़ियाल देख आश्चर्य में आ गए।  उन्होंने आजतक इतने घड़ियाल कभी एक फ्रेम में नहीं देखे थे। 

56

बता दें कि एक मादा घड़ियाल साथ में 10 से 60 अंडे देती है। इसके बाद करीब 70 दिन बाद इन अंडों में से बच्चे बाहर आते हैं। 
 

66

एशिया में घड़ियाल अब विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इनका मुख्य खाना मछली, कीड़े और मेंढक होते हैं। पहले ये साउथ एशिया के कई देशों में पाए जाते थे लेकिन अब ये सिर्फ भारत और नेपाल में पाए जाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos