चीन के अस्पताल के अंदर की भयावह तस्वीरें

Published : Feb 08, 2020, 06:00 PM ISTUpdated : Feb 10, 2020, 12:47 PM IST

चीन: कोरोनावायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। चीन ने मौत के जो आंकड़े दुनिया के सामने रखे, रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो मात्र धोखा देने के लिए है। असलियत में इस वायरस ने चीन को बुरी तरह चपेट में ले लिया है। शमशान घाट के वर्कर्स के मुताबिक, सिर्फ वुहान शहर से ही हर रोज 100 से अधिक लोगों की लाश वो जला रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वायरस के कारण अभी तक कितने सारे लोग जान गंवा चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर चीन के उन कैंप की तस्वीरें सामने आई, जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां बेहद बुरे हालातों में मरीज रहने को मजबूर हैं।  

PREV
110
चीन के अस्पताल के अंदर की भयावह तस्वीरें
चीन ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 10 दिन में हॉस्पिटल बना डाला। एक हजार बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की काफी चर्चा हुई थी।
210
इसके अलावा चीन ने 132 आइसोलेशन कैंप बनाए हैं। इन कैंप में कोरोनावायरस के मरीज इलाज करवा रहे हैं। यहां किसी और के आने की इजाजत नहीं है।
310
इन कैंप में मात्र 25 हजार 870 बेड हैं। लेकिन अब चीन में इस वायरस ने इतने सारे लोगों को चपेट में ले लिया है कि ये बेड कम पड़ रहे हैं।
410
अभी तक सरकारी आँकड़ों के मुताबिक, वायरस ने 638 लोगों को मौत के आगोश में सुलाया है जबकि 31 हजार 520 लोग इस वायरस की चपेट में हैं।
510
लेकिन मरीजों की संख्या के हिसाब से बेड काफी नहीं हैं। ऐसे में बड़े-बड़े हॉल्स में बेड लगाकर मरीजों को वहां शिफ्ट किया जा रहा है।
610
इनमें मरीजों को एक कंबल और तकिया दिया जा रहा है। मरीजों के बेड काफी नजदीक लगे हैं। हर एक चैम्बर में 30 से 40 बेड लगाए गए हैं।
710
ऐसे में इन मरीजों की सेहत में सुधार कैसे होगा ये सोचने की बात है। लेकिन जगह की कमी के कारण इन मरीजों को इस तरह रखा जा रहा है।
810
बता दें कि ये वायरस किसी को भी 15 सेकंड में अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में इनके शिकार लोगों को दूर रखा जा रहा है।
910
चिंता की बात ये है कि अभी तक इस वायरस को मारने के लिए वैक्सीन नहीं मिल पाया है।
1010
चीन के वुहान के मीट मार्केट से इस खतरनाक वायरस की शुरुआत हुई थी। लेकिन अब इस वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories